टि्वटर प्रतिक्रिया: गैबी लुईस के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत आयरलैंड ने पाकिस्तान को दी मात

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आज यानी 12 नवंबर को पाकिस्तान महिला टीम को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से मात देकर सबको हैरान कर दिया।

Advertisement

Ireland Cricket Team (Pic Source-Twitter)

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आज यानी 12 नवंबर को पाकिस्तान महिला टीम को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से मात देकर सबको हैरान कर दिया। इस जीत के साथ आयरलैंड तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। बता दें, इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

Advertisement
Advertisement

तमाम लोगों को पूरा भरोसा था कि पाकिस्तान महिला टीम पहले टी-20 मैच में आराम से जीत दर्ज कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आयरलैंड ने 136 रन के लक्ष्य को 6 विकेट रहते अपने नाम किया।

पहले टी-20 की बात की जाए तो मेजबान पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम की ओर से निदा डार ने 43 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा आलिया रियाज ने 24* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेन्डरगास्ट ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके। इसमें एक मेडन भी शामिल था। उनके अलावा लॉरा डेलानी और अर्लीन केली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस की शानदार अर्धशतकीय पारी ने आयरलैंड को जिताया मुकाबला

136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की ओर से गैबी लुईस ने 54 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 69* रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा ओर्ला प्रेन्डरगास्ट ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। रिचर्डसन ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। टीम ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 6 विकेट रहते अपने नाम किया।

पाकिस्तान की ओर से गुलाम फातिमा, निदा डार और नाशरा संधू ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

पाकिस्तान के खिलाफ आयरलैंड के जीत दर्ज करने के बाद ट्विटर पर तमाम लोगों ने दिया अपनी प्रतिक्रिया

 

 

 

 

Advertisement