गुजरात टाइटंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दी 8 रनों से करीबी मात तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दी 8 रनों से करीबी मात तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में शानदार 67 रनों की पारी खेली।

Gujarat Titans. (Photo Source: IPL/BCCI)
Gujarat Titans. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 35वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 रनों की जीत जीत हासिल करते हुए एक बार फिर से अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या के शानदार 67 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 156 रन का स्कोर बनाने में सफल रही।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी ने पहुंचाया टीम को लड़ने लायक स्कोर तक

गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रहे और गिल के रूप में गुजरात की टीम ने अपना पहला विकेट 8 के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्कोर को गति देने के साथ टीम को मजबूती की तरफ लेकर जाने का काम किया।

जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने 83 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट रिद्धिमान साहा के तौर पर गंवाया जो 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं हार्दिक एक छोर से लगातार तेजी के साथ रन बनाते रहे और 133 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लगा जब पांड्या 49 गेंदों में 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद GT के काफी तेजी से विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला जिससे टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने में ही सफल हो सकी। KKR की तरफ से गेंदबाजी में रसल ने 4, साउदी ने 3 जबकि उमेश यादव ने 1 विकेट हासिल किया।

शुरू से गंवाए विकेट और रसल की पारी भी गई बेकार

157 के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए शुरुआत काफी खराब रही जिसमें टीम को पहला झटका 5 के स्कोर पर सैम बिलिंग्स के रूप में लगा वहीं 10 के स्कोर पर टीम ने अपना दूसरा विकेट सुनील नारायण के रूप में भी गंवा दिया। जिसके बाद 16 के स्कोर पर नितीश राणा के रूप में KKR की टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा। जिसके बाद टीम को कप्तान श्रेयस अय्यर से एक बड़ी पारी की उम्मीद सभी को थी, लेकिन वह भी 12 रन बनाकर यश दयाल को अपना विकेट दे बैठे।

यहां से KKR की टीम के लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल भरा हो गया था, लेकिन वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की जोड़ी ने किसी तरह स्कोर को 79 तक पहुंचाकर टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की लेकिन रिंकू जहां 35 वहीं वेंकटेश 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यहां से सभी की नजरे आंद्रे रसल पर टिक गई थी, जो टीम को जीत के काफी करीब तक लेकर तो गए लेकिन 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर जब वह आउट हुए तो KKR की उम्मीद भी खत्म हो गई। गुजरात के लिए इस मैच में राशिद खान, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने 2-2 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए गुजरात टाइटंस की जीत पर सोशल मीडिया में सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp