ट्विटर प्रतिक्रियाएं: भारत को अंतिम मैच में 54 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती T20I सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Advertisement

Australia Women (Image Source: CA Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बार मुहं की खानी पड़ी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 20 दिसंबर को पांचवां और अंतिम T20I मुकाबला 54 रनों से जीतकर 4-1 के बड़े अंतर से T20I सीरीज अपने नाम कर ली है।

Advertisement
Advertisement

इस पांच मैचों की T20I सीरीज में भारत केवल एक मैच जीत पाया, जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए चार मैच जीतकर ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को पांच T20I मैचों में 115 रन बनाने और 7 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

एश्ले गार्डनर ने भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से मचाई तबाही

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने 20 दिसंबर को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए अंतिम मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली और साथ ही अपने चार ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए और इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 54 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल T20I की बात करे, तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेहमान टीम ने एश्ले गार्डनर (66*) और ग्रेस हैरिस (64*) की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारियों के बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। वहीं भारत के लिए अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा और देविका वैद्य ने एक-एक विकेट लिया।

जीत के लिए 197 रनों का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम 142 रनों पर ढेर हो गई, और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 54 रनों से जीतकर शानदार अंदाज में T20I सीरीज पर अपना कब्जा किया। आपको बता दें, दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की हीथर ग्राहम ने 2-0-8-4 के आंकड़े दर्ज करते हुए हैट्रिक हासिल की। वहीं एश्ले गार्डनर ने दो विकेट चटकाएं, जबकि डार्सी ब्राउन, ताहलिया मैकग्राथ और एनाबेल सदरलैंड को एक-एक सफलता मिली।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शानदार T20I सीरीज जीत पर कुछ इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

Advertisement