महिला एशिया कप 2022 के सेमी-फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने थाईलैंड को एकतरफा तरीके से मात देते हुए फाइनल में किया प्रवेश

दीप्ति शर्मा ने इस मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

India Women’s Team (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश में इस समय खेले जा रहे महिला एशिया कप 2022 का पहला सेमी-फाइनल मुकाबला भारत और थाईलैंड की टीम के बीच में सिलहट के सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसके दम पर उन्होंने थाईलैंड की टीम को 74 रनों से मात देने के साथ फाइनल में भी अपनी जगह को पक्का कर लिया।

Advertisement
Advertisement

इस अहम मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे, जिसमें शेफाली वर्मा के बल्ले से 42 रनों की पारी देखने को मिली वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 36 रन बनाए। इसके बाद थाईलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते समय रन गति को तेज करने में कामयाब नहीं हो सकी जिससे वह 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।

शेफाली वर्मा ने दिखाया बल्ले से दम

थाईलैंड महिला टीम की कप्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग में उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच में पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिसके बाद भारतीय टीम पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 47 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

यहां से शेफाली वर्मा ने रन गति को तेज रखने का प्रयास किया लेकिन वह 42 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई। जिसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। जेमिमा ने जहां 27 रनों की निजी पारी खेली वहीं हरमनप्रीत कौर ने 36 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाने में कामयाब रही। थाईलैंड की तरफ से टिपोच ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

दीप्ति और राजेश्वरी ने दिखाया गेंदबाजी में दम और भारत को मिली आसान जीत

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड महिला टीम की शुरुआत काफी धीमी देखने को मिली जिसमें  उन्होंने पहले 6 ओवरों में जहां सिर्फ 18 रन ही बनाए वहीं 2 अहम विकेट भी गंवा दिए इसके बाद 21 के स्कोर तक 4 विकेट खो देने से टीम अचानक पूरी तरह से दबाव में दिखने लगी। हालांकि यहां से नारेमोई चाईवाई और नताया बोचाथम ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 63 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरने के साथ टीम की हार भी लगभग पूरी तरह से पक्की हो चुकी थी।

जिसके बाद थाईलैंड की टीम जहां 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 74 रन ही बना सकी वहीं उसका फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और रेणुका सिंह, स्नेह राणा, शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

भारतीय महिला टीम के फाइनल में पहुंचने पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी कुछ इस तरह से अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement