इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहले वनडे में जीत मिलने के बाद फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहले वनडे में जीत मिलने के बाद फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma is congratulated by Virat Kohli. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Rohit Sharma is congratulated by Virat Kohli. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार 8 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. कुलदीप यादव 6 विकेट हासिल करने के बाद बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 269 रनों के पीछा करने का जिम्मा अपने कंधो पर लेते हुए नाबाद 137 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.

टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

विराट कोहली ने नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और शुरुआत में तो ऐसा लगा कि उनका ये निर्णय गलत साबित होने वाला है जब जेशन रॉय और जॉनी बेरस्टो ने टीम को एक तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर दी लेकिन इसके बाद कोहली ने इंग्लैंड की कमजोरी स्पिन गेंदबाजी से अटैक करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ और कुलदीप यादव ने आते ही दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को आउट करने के साथ जो रूट को भी सस्ते में आउट कर दिया और इंग्लैंड की टीम इसके बाद दबाव में आ गयीं.

कुलदीप ने नचाया अपनी उँगलियों पर

कुलदीप यादव ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए एकबार फिर से मुसीबत बनकर उतरे उन्होंने पहले तीन बल्लेबाजों को आउट करने के बाद बीच में आकर जब बटलर और स्टोक्स की साझेदारी टीम को बड़े स्कोर पर ले जाने की तरफ दिख रहीं थी वहां पर उन्होंने बटलर विकेट निकालकर जहाँ बड़े स्कोर से बढने की तरफ रोका तो वहीँ इसके बाद स्टोक्स को भी चलता कर दिया. कुलदीप ने अपने 10 ओवरों में 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किये और एक भी बाउंड्री अपने खिलाफ नहीं लगने दी जिसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गयीं.

रोहित ने बल्लेबाजी में उठाया जिम्मा

भारतीय टीम जब इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो शिखर धवन ने आते ही हमला बोल दिया जिसका नतीजा हुआ कि इंग्लैंड के गेंदबाज शुरू में ही दबाव में आ गयें. धवन ने रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की और 40 रन बनाकर आउट हो गयें. इसके बाद रोहित ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई भी वापसी का मौका नहीं दिया और दूसरे विकेट के लिए शानदार 167 रनों की साझेदारी की. कोहली जहाँ 75 रन बनाकर आउट हुयें तो वहीँ रोहित ने 18 वां वनडे शतक जड़कर अंत में टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे.

यहाँ पर देखिये भारतीय टीम की जीत के बाद फैन्स ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/CricketopiaCom/status/1017472279855468544

https://twitter.com/CricketopiaCom/status/1017477489160048640

https://twitter.com/GappistanRadio/status/1017465441063768064

https://twitter.com/IamIsrarHashmi/status/1017465780978544640

https://twitter.com/ROHITism_/status/1017467023197007873

https://twitter.com/AllThingsAshish/status/1017466997439975424

close whatsapp