जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

Shardul Thakur and Axar Patel. (Photo Source: Twitter/BCCI)

जिंबाब्वे और भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने एक बार फिर से अपने दबदबे को कायम रखते हुए इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम 38.1 ओवरों में 161 रन बनाकर सिमट गई जिसमें सीन विलियम्स के बल्ले से सिर्फ 42 रनों की पारी देखने को मिली।

Advertisement
Advertisement

वहीं भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों के खाते में 1-1 विकेट आया। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय भारतीय टीम ने इस मैच में अपने 4 विकेट जरूर गंवाए लेकिन संजू सैमसन टीम को आसानी से जीत तक पहुंचा दिया।

तेज गेंदबाजों ने दिखाया कमाल और जिंबाब्वे के बल्लेबाज फिर से हुए ढे़र

भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला करने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। जिसके बाद जिंबाब्वे की तरफ से ओपनिंग करने उतरे काइटीनो और इनोसेंट काइया ने शुरु में काफी संभलकर खेलते हुए रनों की गति को काफी धीमा रखा। लेकिन 20 के स्कोर पर जिंबाब्वे की टीम को पहला झटका काइटीनो के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद फिर से जिंबाब्वे की बल्लेबाजी में पहले मैच की कहानी देखने को मिली।

जिसमें 72 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जिसके बाद सीन विलियम्स और रेयान बर्ल ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। लेकिन विलियम्स के 42 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटने के बाद जिंबाब्वे की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। बर्ल ने जरूर 39 रनों की पारी खेली लेकिन मेजबान टीम की पारी 38.1 ओवरों में 161 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 3 जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया, जबकि 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।

लोकेश राहुल ने किया निराश तो संजू सैमसन ने पहुंचाया जीत तक

162 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिला जिसमें शिखर धवन के साथ कप्तान लोकेश राहुल मैदान पर उतरे। लेकिन यह फैसला पूरी तरह से उस समय गलत साबित हुआ जब कप्तान राहुल 1 रन बनाकर LBW होकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद धवन और गिल ने मिलकर स्कोर को तेजी के साथ 47 रनों तक पहुंचाया लेकिन 33 के निजी स्कोर पर धवन भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए।

इसके बाद इशान किशन भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं शुभमन गिल ने भी 33 रनों की पारी खेली। जिससे 97 के स्कोर तक भारतीय टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन यहां से संजू सैमसन ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम की जीत को सुनिश्चित करने का काम किया। हुड्डा ने जहां 25 रनों की पारी खेली वहीं संजू अंत तक नाबाद रहते हुए 43 रनों की पारी खेलकर वापस आए। जिंबाब्वे की तरफ से गेंदबाजी में ल्यूक जॉन्गवे ने 2 जबकि चिवांगा, न्याउची और सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यहां पर देखिए भारतीय टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से प्रतिक्रिया:

Advertisement