जैक लीच ने झटके 5 विकेट, दूसरा टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 258 रन की दरकार

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज चौथा दिन संपन्न हुआ।

Advertisement

Team England (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज चौथा दिन संपन्न हुआ। बता दें, वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए इंग्लैंड को 258 रन बनाने थे जिसमें से चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 1 विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। अब उन्हें 210 रन की और दरकार है।

Advertisement
Advertisement

चौथे दिन की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 483 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 282 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 132 रन बनाए। टॉम लाथम ने 172 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 83 रन बनाए। डेवॉन कॉनवे ने 155 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। टॉम ब्लंडल ने 166 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली। डैरिल मिचेल ने 54 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से स्पिनर जैक लीच ने 61.3 ओवर में 157 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक और ओली रॉबिंसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 48 रन बनाए

इंग्लैंड को कुल 258 रन की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 1 विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। ओली रॉबिंसन 1* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि बेन डकैट ने अभी तक 29 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23* रन बनाए हैं। जैक क्रॉली ने 30 गेंदों में 5 चौके की मदद से 24 रन बनाए। टिम साउदी ने अभी तक 1 विकेट अपने नाम किया है।

बता दें, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 267 रन से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के लिए इस टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। खेल का पांचवा दिन काफी रोमांचक होगा।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement