जसप्रीत बुमराह के स्पेल पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने फेर दिया पानी और KKR के खिलाफ मिली टीम को 52 रनों मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह के स्पेल पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने फेर दिया पानी और KKR के खिलाफ मिली टीम को 52 रनों मात

जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

Jasprit Bumrah. (Photo Source: IPL/BCCI)
Jasprit Bumrah. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 56वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने यह मुकाबला 52 रनों से अपने नाम करते हुए इस सीजन में 5वीं जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे।

KKR ने शुरुआत की अच्छी लेकिन मध्यक्रम की वजह से अंत नहीं हुआ अच्छा

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से पारी की शुरुआत करने वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रनों की तेज साझेदारी की जिसके बाद वेंकटेश अय्यर 24 गेंदों 43 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं रहाणे बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके जिसमें वह 24 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

इसके बाद नितीश राणा ने पारी को एक छोर से संभालते हुए रनों की गति को बरकरार रखने की कोशिश की जिसमें उनके बल्ले से 26 गेंदों में 43 रनों की पारी देखने को मिली। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उस तरह का साथ नहीं मिल सका जिसकी उम्मीद की जा रही थी। जिसमें जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का साफतौर पर दबाव देखने को मिला, जिसके चलते KKR की पारी का 18वां ओवर जहां मेडन रहा वहीं टीम 20वें ओवर में सिर्फ 1 रन बनाने में कामयाब हो सकी।

20 ओवर में KKR की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए वहीं कुमार कार्तिकेय ने 2 जबकि मुरुगन अश्विन और डेनियल सैम्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।

पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी और KKR ने दर्ज की बड़ी जीत

166 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए शुरुआत काफी खराब रही जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने। वहीं इसके बाद तिलक वर्मा भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से इशान किशन ने रमनदीप के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया और स्कोर को 69 रनों तक लेकर गए। लेकिन रमनदीप भी 12 रन बनाकर आंद्रे रसल की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।

वहीं टिम डेविड भी सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके चलते अचानक मुंबई इंडियंस की पारी पर एक दबाव देखने को मिला। जिसमें सभी को उम्मीद थी कि इशान किशन इस मैच में जीत दिलाकर वापस आयेंगे लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वह भी पैट कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की हार लगभग तय हो चुकी थी और पूरी टीम 17.3 ओवरों में 113 रन बनाकर सिमट गई। KKR की तरफ से इस मुकाबले में पैट कमिंस ने 3 जबकि रसल ने 2 वहीं टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

यहां पर देखिए KKR की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp