बटलर की तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान को मिली एक और आसान जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

बटलर की तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान को मिली एक और आसान जीत

इस मैच में जॉस बटलर ने लगाया आईपीएल 2022 का अपना तीसरा शतक।

Jos Buttler. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Jos Buttler. (Photo Source: Twitter/BCCI)

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में दोनों टीमों बिना किसी बदलाव के उतरी थी। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते दिल्ली कैपिटल्स के सामने 223 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 207 रन ही बना सकी और 15 रनों से ये मुकाबला हार गई।

बटलर ने लगाया एक और शतक, पडिक्कल ने भी खेली अच्छी पारी

पहले बल्लेबाजी करने राजस्थान की शुरुआत इस मैच में शानदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की बड़ी साझेदारी हुई। बटलर ने 65 गेंदों पर 9 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 116 रन की धमाकेदार पारी खेली। यह इस सीजन में उनका तीसरा शतक है। बटलर के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली।

वहीं अंत में कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रनों की नाबाद पारी खेल टीम का स्कोर 222 तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला। हालांकि इस मैच में कप्तान पंत ने जितने भी गेंदबाजों का इस्तेमाल किया वो सभी काफी महंगे साबित हुए।

गेंदबाज के साथ-साथ दिल्ली के बल्लेबाज भी रहे फ्लॉप

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को भी उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। दिल्ली को पहला झटका वॉर्नर के रूप में लगा जो 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिल्ली के बाकी के बल्लेबाज तेज गति से रन जरूर बनाते रहे लेकिन उनके विकेट्स भी गिरते रहे।

वॉर्नर के अलावा पृथ्वी शॉ (37 रन), कप्ताज ऋषभ पंत (44 रन) ने भी छोटी-छोटी पारियां खेली लेकिन वो दिल्ली कैपिटल्स के काम नहीं आई। हालांकि अंत के ओवरों में ललित यादव और रोवमन पॉवेल ने कुछ उम्मीदें जरूर जगाई लेकिन अंत में प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के बदौलत राजस्थान इस मैच को जीतने में कामयाब रही। इस मुकाबले में राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन, अश्विन ने दो और चहल ने विकेट लिए।

मैच के दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp