किलर मिलर के बल्ले से निकली मैच विनिंग पारी और गुजरात टाइटंस ने पहले क्वालिफायर मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में किया प्रवेश

डेविड मिलर के बल्ले से 68 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी देखने को मिली।

Advertisement

David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने मैच को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया, जिसमें मिलर के बल्ले से नाबाद 68 रनों की मैच विनिंग पारी देखने को मिली।

Advertisement
Advertisement

जॉस बटलर ने खेली अहम पारी और पहुंचाया बड़े स्कोर तक

गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे जिसमें जायसवाल सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान संजू सैमसन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए एक छोर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरु किया।

जिससे टीम का स्कोर जल्द ही 79 रनों तक पहुंच गया लेकिन यहां पर सैमसन 26 गेंदों में 47 रनों की अहम पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। जिसके बाद जॉस बटलर ने यहां से स्कोर की गति को कायम रखने का जिम्मा उठाते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया जिससे एक राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में शमी, यश दयाल, साई किशोर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

डेविड मिलर की मैच विनिंग पारी और गुजरात को मिला फाइनल का टिकट

189 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद मैथ्यू वेड और शुभमन गिल के बीच में दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली जिससे गुजरात टाइटंस की टीम ने पूरी तरह से इस मैच में वापसी कर ली। लेकिन अचानक गिल और वेड का विकेट गिरने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम को वापसी करने का मौका मिल गया।

लेकिन 85 के स्कोर पर 3 विकेट के बाद से हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने मिलकर ना सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया वहीं स्कोर की गति को भी लगातार बढ़ाए रखने का काम किया। जिसमें टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी और डेविड मिलर ने लगातार 3 लगातार छक्के लगाते हुए टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाने के साथ फाइनल का टिकट भी दिला दिया। मिलर के बल्ले से 38 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली जिसमें 3 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 27 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

यहां पर देखिए गुजरात टाइटंस के फाइनल में प्रवेश करने के साथ सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से व्यक्त की प्रतिक्रिया:

Advertisement