किलर मिलर का चला बल्ला और गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दी 3 विकेट से करीबी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

किलर मिलर का चला बल्ला और गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दी 3 विकेट से करीबी मात

राशिद खान ने 21 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली।

David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)
David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 29वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया जिसमें GT की टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को 170 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके बाद टीम ने इस 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमें डेविड मिलर के बल्ले से मैच विनिंग 94 रनों की पारी देखने को मिली।

रुतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू ने खेली अहम पारी

गुजरात टाइटंस की तरफ से इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे लेग स्पिनर राशिद खान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से पारी की शुरुआत करने उतरे रोबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ टीम को बेहतर शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें उथप्पा सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं इसके बाद मोईन अली भी सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद CSK की टीम ने पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए।

यहां से गायकवाड़ और रायडू ने पारी को संभालते हुए रनों की गति को तेज करने का काम किया। जिसमें रायडू जहां 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं गायकवाड़ ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद CSK की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाने में कामयाब रही। GT की तरफ से गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट हासिल किए।

किलर मिलर के बल्ले ने छीनी चेन्नई सुपर किंग्स से जीत

170 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की शुरुआत बेहद ही खराब देखने को मिली जिसमें टीम ने 16 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें शुभमन गिल, विजय शंकर और अभिनव मनोहर शामिल थे। यहां से बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर ने पहले रिद्धिमान साहा के साथ स्कोर को थोड़ा आगे बढ़ाया लेकिन साहा भील 11 रन बनाकर पवेलियन चलते बने।

जिसके बाद मिलर ने तेवातिया के साथ मिलकर स्कोर को गति को बरकरार रखते हुए लगातार CSK के गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा। जिसमें तेवतिया का विकेट गिरने के साथ मैदान पर उतरे कप्तान राशिद खान ने मिलर का बखूबी साथ देते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। लेकिन राशिद 21 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं मिलर अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे। डेविड मिलर ने 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 94 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली।

यहां पर देखिए GT की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/HitmanCricket/status/1515747817955815426?s=20&t=YIdEgStbfQHg3g3cgQFLxA

close whatsapp