वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी स्थिति को किया और मजबूत

बांग्लादेश अभी भी वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर से 112 रन पीछे है और उसके पास सिर्फ 8 विकेट बचे हैं।

Advertisement

Kraigg Brathwaite. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में इस समय एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। जिसमें बांग्लादेश की टीम को पहली पारी में सिर्फ 103 के स्कोर पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पहली पारी में 265 रन बनाने के साथ अहम बढ़त भी हासिल की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश की टीम अपने 2 अहम विकेट 50 के स्कोर तक गंवा चुकी थी।

Advertisement
Advertisement

कप्तान क्रेग ब्रैथवेट शतक से चूके लेकिन टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में

बांग्लादेश की टीम को 103 के स्कोर पर पहली पारी में समेटने के बाद सभी की नजरें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर थी। जिसमें कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने इस जिम्मेदारी को खुद ही संभालते हुए अहम साझेदारियां की जिसमें उनके बल्ले से 268 गेंदों में 94 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। भले ही ब्रैथवेट अपना शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन वह टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में कामयाब रहे थे।

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान ब्रैथवेट के अलावा ब्लैकवुड के बल्ले से भी 139 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। जिसके दम पर टीम अपनी पहली पारी में 265 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। बांग्लादेश की तरफ से इस पारी में मेहदी हसन के खाते में जहां 4 विकेट आए वहीं खलील अहमद और इबादत हुसैन ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मुस्ताफिजुर और कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की हुई खराब शुरुआत

पहली पारी में पिछड़ने के बाद सभी को उम्मीद थी कि बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी देखने को मिलेगी, लेकिन टीम को पहला झटका 33 के स्कोर पर तमीम इकबाल के रूप में लगा जो सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी हसन भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट।

हालांकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना चुकी थी और उस समय महमूदुल हसन जॉय 18 और नजमुल हुसैन शांतो 8 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन अभी भी बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर से 112 रन पीछे थी।

यहां पर देखिए दूसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement