ट्विटर प्रतिक्रिया: क्रिशमार संतोकी की शानदार गेंदबाजी के बाद ड्वेन स्मिथ के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को दी मात
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रिशमार संतोकी ने 2.4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके।,य
अद्यतन - सितम्बर 11, 2022 9:30 अपराह्न

रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज (RSWS) 2022 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स 19.4 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रिशमार संतोकी ने 2.4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके। बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज धीमान घोष ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 22* रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लीजेंड्स की ओर से ड्वेन स्मिथ ने 42 गेंदों में 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा।
उनके अलावा किर्क एडवर्ड्स ने 19 गेंदों में 22* रन की बहुमूल्य पारी खेली। क्रिशमार संतोकी के अलावा सुलेमान बेन और देव मोहम्मद ने 2-2 विकेट झटके।
ड्वेन स्मिथ का अर्धशतक बांग्लादेश लीजेंड्स पर पड़ा भारी
बता दें, दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला था और वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने अपने पहले ही मुकाबले को जीतकर इस टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की है। टीम आगे भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।
ड्वेन स्मिथ ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने एक छोर को संभाला और तेजी से रन बनाएं। गेंदबाजी में डैरेन पॉवेल ने 3 ओवर में 4 रन दिए और एक मेडन ओवर भी फेंका। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।
बता दें, वेस्टइंडीज लीजेंड्स अपना अगला मुकाबला भारत लीजेंड्स के खिलाफ 14 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेलेगी। भारत लीजेंड्स की बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से मात दी थी। अब देखना यह होगा इस मैच को कौन सी टीम अपने नाम करती है।
वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश लीजेंड्स का अगला मैच न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ 15 सितंबर को है। इसी के साथ तमाम लोगों ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की इस जीत को अपनी-अपनी तरीके से मनाया।
वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की बांग्लादेश लीजेंड्स के ऊपर जीत के बाद ट्विटर पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:
🌴West Indies Legends ensured that 🇧🇩 Bangladesh Legends don't play the full 20 overs!
🇧🇩 Bangladesh Legends: 98/10 (19.4 overs). West Indies Legends need less than 5 rpo to win their first game!#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #BANLvsWIL #YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/GGXhnRpRMB
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 11, 2022
Bangladesh Legends for a reason!
Bangladesh Legends are ALL-OUT for 98 runs against West Indies.
Dhiman Ghosh 22* (27) | Alok Kapali 19 (20) pic.twitter.com/TYEteElUht
— Basit Subhani (@BasitSubhani) September 11, 2022
Bangladesh Legend all out on 98 against West Indies Legends in #RoadSafetyWorldSeries2022 pic.twitter.com/S1u8P3u5Yz
— Neeraj Pandey (@Messikafan) September 11, 2022
Dwayne Smith (51) departs just after completing his fifty! He scored the second fifty of #RSWSSeason2 🔥
Well played big man! 💯#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #BANLvsWIL #YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/2CE0fjQZ5M
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 11, 2022
West Indies legends start their Road Safety World Series 2022 campaign with a win against Bangladesh Legends by 5 wickets.#BetBarter #DwayneSmith #BANLvWIL #RoadSafetyWorldSeries #CricketTwitter pic.twitter.com/zXYrYa1p0v
— BetBarter (@BetBarteronline) September 11, 2022
Perkins finishes with a six! 💥
🌴West Indies Legends wins & gets two points in their bag of #RSWSSeason2 🔥#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #BANLvsWIL #YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/uDMtKm9Pr7
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 11, 2022
Bangladesh 🇧🇩 Legends : 98 (19.4 ov)
West Indies 🌴 Legends : 101/4 (15.2 ov)
WI Legends won by 6 wickets
Player of the match : Daren Powell (West Indies Legends)#RoadSafetyWorldSeries #RSWSSeason2 🏏 pic.twitter.com/CDtHoAic6m— Ishara (@Ishara23032) September 11, 2022