PSL 2022 के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को मात देते हुए पहली बार ट्रॉफी को किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2022 के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को मात देते हुए पहली बार ट्रॉफी को किया अपने नाम

मोहम्मद हफीज ने बल्ले से खेली 69 रनों की अहम पारी खेली तो गेंदबाजी में झटके 2 विकेट।

Shaheen Shah Afridi. (Photo Source: Twitter)
Shaheen Shah Afridi. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच में खेला गया। जिसमें शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स की टीम ने इतिहास रचते हुए गत विजेता मुल्तान सुल्तान को इस मुकाबले में 42 रनों से मात देते हुए खिताब को अपने नाम किया। लाहौर कलंदर्स टीम की तरफ से खिताबी मुकाबले में बल्ले से मोहम्मद हफीज ने बल्ले से तो वहीं गेंदबाजी से कप्तान अफरीदी ने अहम भूमिका अदा की।

लाहौर कलंदर्स की टीम ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

खिताबी मुकाबले के दबाव को देखते हुए लाहौर कलंदर्स टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम को 12 के स्कोर पर पहला झटका फखर जमान के रूप में लगा। वहीं पहले 6 ओवरों में लाहौर कलंदर्स की टीम 41 रन ही बना सकी और उसके 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।

यहां से मोहम्मद हफीज ने एक छोर को संभालते हुए रनों की गति को तेज करने का काम किया जिसमें उन्हें हैरी ब्रुक का साथ मिला। जिसमें हफीज जिस समय 69 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे तो लाहौर की टीम एक बेहतर स्थिति में पहुंच चुकी थी। वहीं अंतिम ओवरों में डेविड वीजे के 8 गेंदों में 28 और ब्रुक के नाबाद 41 रनों के चलते लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब रही।

बड़े स्कोर के आगे बिखरी दिखी मुल्तान सुल्तान

अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुल्तान सुल्तान से सभी को उम्मीद थी कि वह इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे। जिसमें शान मसूद और मोहम्मद रिजवान के बीच में पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिसमें रिजवान के रूप में टीम ने अपना विकेट गंवाया। जिसके बाद लगातार अंतराल में मुल्तान सुल्तान के विकेट गिरने से वह लक्ष्य से दूर होती चली गई।

मध्यक्रम में टिम डेविड और खुशदिल शाह के बल्ले से जरूर कुछ छोटी पारियां देखने को मिली लेकिन वह भी इस खिताबी मुकाबले में टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई। जिसके बाद 19.3 ओवरों में मुल्तान सुल्तान की टीम 138 रन बनाकर सिमट गई और उसे फाइनल मुकाबले में 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लाहौर कलंदर्स टीम की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान शाहीन अफरीदी ने 3 जबकि मोहम्मद हफीज और जमान खान ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं डेविड वीजे ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।

यहां पर देखिए लाहौर कलंदर्स के विजेता बनने पर सोशल मीडिया पर देखने को मिली क्या प्रतिक्रिया :

close whatsapp