महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023: साउथ अफ्रीका के सेमिफाइनल में पहुंचने के बाद देखें फैंस की प्रतिक्रियाएं

बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने सेमिफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

Advertisement

South Africa Women Cricket Team (Image Credit- Twitter)

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 21 फरवरी को बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका के बीच न्यलैंड्स, केपटाउन में लीग स्टेज का आखिरी मैच खेल गया और मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल में जगह बना ली है।

Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच का हाल:

बता दें कि मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान निगर सुल्तान ने बनाए तो सोभाना मौस्तरी ने 27 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा मैच में कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना पाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में मरीजेन कैप व अयोबोंगा खाका को 2-2 और नानकुलुलेको मलाबा व शबनिम इस्माइल को 1-1 विकेट मिला।

तो वहीं बांग्लादेश से मिले इस आसान लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया है। साउथ अफ्रीका की ओपनर बल्लेबाज लाॅरा वाल्वार्डट 66 और तजमिन ब्रिट्स ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली व टीम को 10 विकेट से आसान जीत दिला दी और अपनी टीम को सेमिफाइनल में भी पहुंचा दिया।

कुछ ऐसी थी फैंस की प्रतिक्रियाएं

Advertisement