ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के मजे लेकर ट्विटर पर बटोरी वाहवाही - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के मजे लेकर ट्विटर पर बटोरी वाहवाही

ट्रैविस हेड ने अपने घरेलू मैदान एडिलेड ओवल में पहला टेस्ट शतक लगाया।

Marnus Labuschagne and Travis Head (Image Source: Getty Images)
Marnus Labuschagne and Travis Head (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन यानी 8 दिसंबर को ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने नाबाद शतक लगाकर मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, इस डे-नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मात्र 21 रन बनाकर चलते हुए, लेकिन फिर उस्मान ख्वाजा (62) ने अर्धशतक लगाकर मेजबान टीम की पारी को संभाला।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मार्नस लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की, जिन्हे डेवोन थॉमस ने आउट किया। जिसके बाद स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए और फिर फैंस को ट्रैविस हेड और लाबुशेन के बीच नाबाद 199 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहले दिन के खेल खत्म होने पर बोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 330 रनों का स्कोर पोस्ट कर पाया।

एक बार फिर चमके मार्नस लाबुशेन

एक तरफ जहां मार्नस लाबुशेन ने 11 चौकों की मदद से नाबाद 120 रनों की पारी खेली, वहीं ट्रैविस हेड 12 चौके लगाकर 114 रन बनाकर नाबाद रहे। आपको बता दें, यह लाबुशेन का वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा शतक है, जबकि यह हेड का डे-नाइट मैच में अपने घरेलू मैदान एडिलेड ओवल पर पहला टेस्ट शतक है।

इस शतकीय पारी के साथ मार्नस लाबुशेन दोहरा शतक लगाने के बाद लगातार शतक बनाने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीसरे खिलाड़ी बने और साथ ही दो टेस्ट शतक हैट्रिक वाले खिलाड़ियों की एक दुर्लभ सूची में जगह बनाई। वहीं दूसरी ओर, ट्रैविस हेड का यह टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक है।

आपको बता दें, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और डेवोन थॉमस तीनों ने वेस्टइंडीज के लिए एक-एक विकेट लिया, लेकिन अगर उन्हें मैच में पकड़ बनानी है, तो जल्द से जल्द सेट बल्लेबाजों को आउट करना होगा, वरना उनके लिए जीत लगभग असंभव है। वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 9 दिसंबर को एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू करते हुए इसी गति से आगे बढ़ाना चाहेंगे और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी सौंपना चाहेंगे।

यहां देखिए एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन खेल पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

close whatsapp