वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौट आया यह बल्लेबाज़, शतक के दम पर न्यूज़ीलैंड को जिताया

Advertisement

Martin Guptil (Twitter)

न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज़ के नेपियर में खेले गए पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने अपने सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल के नाबाद शतकीय प्रहार के दम पर बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। गुप्टिल ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी की। एक समय 42 रन तक 5 और 71 रन तक उसके 6 बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे। इस स्थिति में मोहम्मद मिथुन (62) और मोहम्मद सैफुद्दीन (41) ने पारी को संभाला और बांग्लादेश के स्कोर को 230 रनों के पार पहुंचाने में अपना योगदान दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवर में 232 रनों पर आउट हो गई। ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट लिए लौकी फर्गुसन और मैट हैनरी ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में गुप्टिल (117), हैनरी निकोल्स (54) और रॉस टेलर (नाबाद 45) ने मैच 44.3 ओवर में खत्म कर दिया। न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मार्तीन गुप्टिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गुप्टिल की पारी की हुई सोशल मीडिया पर सराहना :

गुप्टिल की पारी की ट्विटर पर काफी धूम रही। लोगों ने गुप्टिल की वापसी का स्वागत किया और उनकी शतकीय पारी की खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर कहा गया कि वर्ल्ड कप से पहले गुप्टिल का इस तरह की पारी खेलकर फॉर्म में आना न्यूज़ीलैंड के लिए बहुत बड़ी खबर है।

https://twitter.com/FanOfCricket07/status/1095599566294941696

Advertisement