पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से मात देने के साथ ट्रॉफी को किया अपने नाम

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को मेजबान कीवी टीम और पाकिस्तान के बीच में क्राइस्टचर्च के हेगेली ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ना सिर्फ कप को अपने नाम किया बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले अपनी तैयारियों को लेकर भी पुख्ता संकेत सभी को दे दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए जिसमें कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से 59 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं इसके बाद पाकिस्तानी टीम की लगातार अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद रनों की गति को बरकरार रखने में कामयाब रही और 19.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

कप्तान केन को नहीं मिला दूसरे छोर से उम्मीद के अनुसार साथ

पाकिस्तानी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे फिन एलन और डीवोन कॉन्वे इस मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें 12 के स्कोर पर कीवी टीम को पहला झटका फिन एलन के रूप में लगा वहीं इसके बाद 47 के स्कोर पर पहुंचने पर टीम को डीवोन कॉन्वे के रूप में दूसरा झटका लगा।

यहां से कप्तान केन विलियमसन ने एक छोर से रनों की गति को बरकरार रखने के साथ टीम के स्कोर को लगातार आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उम्मीद के अनुसार साथ नहीं मिल सका। विलियमसन के बल्ले से 38 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, जिसके दम पर कीवी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में नसीम शाह और हारिस रउफ ने 2-2 जबकि शादाब खान और मोहम्मद नवाज के खाते में 1-1 विकेट आया।

रिजवान, नवाज और हैदर अली की पारियों ने पहुंचाया लक्ष्य तक

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं देखने को मिली जिसमें 29 के स्कोर पर टीम को पहला झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा। वहीं पहले 6 ओवरों में टीम 33 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। इसके बाद टीम को 64 के स्कोर पर दूसरा झटका शान मसूद के रूप में लगा जबकि 74 के स्कोर पर पाकिस्तानी टीम ने अपना तीसरा विकेट मोहम्मद रिजवान के रूप में गंवा दिया जो 34 रन की निजी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।

यहां से मोहम्मद नवाज और हैदर अली ने पारी को संभालते टीम को लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया लेकिन 130 के स्कोर पर हैदर अली 31 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। नवाज ने एक छोर से रनों की गति को बरकरार रखने के साथ टीम को 19.3 ओवरों में जीत दिलाकर वापस लौटे। जिसमें उनके बल्ले से 38 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।

यहां पर देखिए पाकिस्तानी टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement