न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को मिली 8 विकेट से हार तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने झटके 2 अहम विकेट

Advertisement

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 के ग्रुप-2 का अहम मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान में खेला गया। इस मैच में सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम बेहतर खेल दिखाएगी लेकिन एकबार फिर से सभी को निराशा हाथ लगी। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में भारत को एकतरफा 8 विकेट से मात देते हुए लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से उन्हें बाहर कर दिया है। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।

Advertisement
Advertisement

लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से टीम नहीं बना सकी बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसके बाद भारत की तरफ से इस मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए नई जोड़ी मैदान में उतरी जिसमें लोकेश राहुल के साथ ईशान किशन मैदान में आए। लेकिन ईशान का विकेट भारत ने 11 के स्कोर पर गंवा दिया। जिसके बाद मैदान में उतरे रोहित शर्मा से सभी फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने भी निराश ही किया।

भारतीय टीम इस मैच में एक समय 48 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी और यहां से टीम के लिए मैच में वापस आना काफी मुश्किल हो गया। हार्दिक पांड्या के 23 रन और रवींद्र जडेजा के 26 रनों की बदौलत भारतीय टीम इस मैच में 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाने में कामयाब हो सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 3 जबकि ईश सोढ़ी ने 2 जबकि साउदी और मिल्ने ने 1-1 विकेट हासिल किया।

डॉरेल मिचल की धमाकेदार पारी और विलियमसन की सूझबूझ ने टीम को पहुंचाया जीत तक

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं था और टीम के ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी। जिसके बाद मार्टिन गुप्टिल 20 रनों की निजी पारी खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अपना विकेट थमा बैठे। जिसके बाद डॉरेल मिचल और कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय गेंदबाजों को मैच में किसी तरह से वापसी का मौका नहीं दिया।

मिचल जब 49 रनों की निजी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो उस समय तक कीवी टीम की जीत पूरी तरह से पक्की हो चुकी थी। जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे ने इस लक्ष्य को 14.3 ओवरों में हासिल करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे। यह कीवी टीम की इस टी-20 वर्ल्ड कप में पहली जीत थी।

यहां पर देखिए भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement