WI v NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार वेस्टइंडीज की सरजमीं पर जीता वनडे सीरीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI v NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार वेस्टइंडीज की सरजमीं पर जीता वनडे सीरीज

तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने शानदार शतक लगाया था।

West Indies vs New Zealand. (Photo Source: Twitter)
West Indies vs New Zealand. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में पांच विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम पहली बार वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीतने में सफल रही। मेजबान टीम ने श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल करने के लिए पहला वनडे जीता, लेकिन बारबाडोस के केनिंग्टन ओवल में विंडीज टीम ने मजबूत वापसी की और लेकिन आखिरी मैच में कीवी टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम किया।

मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की ओर से काइले मेयर्स और शाई होप की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 34.5 ओवरों में 173 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान शाई होप ने काफी धीमी पारी खेली और 100 गेंद पर 51 रन बनाए।

वहीं काइले मेयर्स ने शानदार शतक लगाया और 105 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। मिडिल ऑर्डर में कप्तान निकोलस पूरन ने बेहतरीन बैटिंग की और 55 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 91 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 301 रन बनाने में कामयाब रही।

न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार की जीत

जीत के लिए मिले 302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फिन एलेन 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को पटरी पर लाने का काम किया।

गुप्टिल 57 रन बनाकर आउट हो गए। 128 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लैथम और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 103 गेंद में 120 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। इसके बाद जेम्स ब्रेसवेल और जिम्मी नीशम के बीच नाबाद 48 रनों की साझेदारी हुई और उन्होंने टीम को जीत दिलाई। नीशम ने 11 गेंद में नाबाद 34 रन ठोके। उन्होंने 4 छक्के और एक चौका लगाया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp