वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से करारी मात देने के साथ सीरीज को किया 2-0 से अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से करारी मात देने के साथ सीरीज को किया 2-0 से अपने नाम

वेस्टइंडीज की टीम ने 164 रनों के स्कोर का पीछा काफी आसानी से कर लिया।

Nicholas Pooran (Photo Source: Twitter)
Nicholas Pooran (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जुलाई को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। विंडीज कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से 74 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी देखने को मिली जिसकी बदौलत टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए इस टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 163 रन बनाए थे, जिसके वेस्टइंडीज ने 18.2 ओवरों में हासिल कर लिया।

आफिफ हुसैन और लिटन दास ने पहुंचाया टीम को लड़ने लायक स्कोर तक

बांग्लादेश टीम के कप्तान महमूदुल्लाह ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम को पहला झटका 35 के स्कोर पर अनामुल हक के रूप में लगा जो सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद टीम को 42 के स्कोर पर शाकिब अल हसन के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा। यहां से लिटन दास और आफिफ हुसैन के बीच में तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी देखने को मिली जिसमें दोनों ने स्कोर को 99 रनों तक पहुंचाया।

लिटन दास 49 के स्कोर पर हेडन वाल्श का शिकार बने हालांकि आफिफ हुसैन ने जरूर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाने में सफल रहे। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में हेडन वाल्श ने जहां 2 विकेट हासिल किए वहीं ओडियन स्मिथ और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

काइल मेयर्स और निकोसल पूरन की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने दर्ज की आसान जीत

164 के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें टीम ने 9 के स्कोर पर अपना पहला विकेट ब्रैंडन किंग के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद 22 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका शामराह ब्रुक्स के रूप में लगा जबकि 43 के स्कोर पर ओडियन स्मिथ भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिससे वेस्टइंडीज की टीम पर दबाव साफतौर पर देखने को मिल रहा था।

लेकिन यहां से काइल मेयर्स और निकोलस पूरन के बीच में चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी देखने को मिली जिसके दम पर टीम ने इस मैच में वापसी करने के साथ जीत की तरफ भी अपने कदम बढ़ा दिए। मेयर्स जहां 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन कप्तान पूरन ने 39 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में नसुम अहमद ने 2 विकेट झटके जबकि मेहदी हसन, शाकिब अल हसन और आफिफ हुसैन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यहां पर देखिए वेस्टइंडीज की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से प्रतिक्रिया:

close whatsapp