इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ाए कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ाए कदम

तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 113 रनों की और दरकार थी।

Joe Root. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Joe Root. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच में इस समय 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें इस टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के साथ मेजबान टीम ने क्लीन स्वीप की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए थे। इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए थे, जिसमें उन्हें जीत के अभी भी 113 रनों की दरकार थी। जिसके बाद 5वें दिन उनके लिए यह लक्ष्य हासिल करना काफी आसान काम दिखाई दे रहा है।

डेरिल मिचल और टॉम ब्लंडल ने फिर से संभाली पारी

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से चौथे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ अभी तक इस टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले डेरिल मिचल और टॉम ब्लंडल ने एक बार फिर से पारी को संभालने की कोशिश की। जिसमें दोनों के बीच 6वें विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिससे एक समय लगा कि कीवी टीम इंग्लैंड को चौथी पारी में 300 से अधिक का लक्ष्य देने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन उसी समय मिचल 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला, जिसके चलते कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 326 रन बनाकर सिमट गई। ब्लंडल के बल्ले से 88 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में जैक लीच ने 5 जबकि मैथ्यू पॉट्स ने 3 विकेट अपने नाम किए।

शुरुआत हुई खराब लेकिन रूट और पोप ने संभाली पारी

चौथी पारी में 296 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब देखने को मिली जिसमें एलेक्स लीस सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं 51 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका जैक क्राउली के रूप में लगा जो सिर्फ 25 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन यहां से ओली पोप और जो रूट ने पारी को संभालते हुए दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया।

चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन था जिसमें पोप 81 और रूट 55 रन बनाकर खेल रहे थे। अब इंग्लैंड के लिए 5वें दिन जीत अधिक दूर नहीं लग रही जिसमें टीम इस टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने में सफल होगी।

यहां पर देखिए चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp