पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खोल दिए धागे और कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलाई एकतरफा जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खोल दिए धागे और कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलाई एकतरफा जीत

पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली।

Pat Cummins. (Photo Source: IPL/BCCI)
Pat Cummins. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 14वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस के बीच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया जिसमें KKR की टीम ने 5 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 161 का स्कोर बनाने में सफल हुई वहीं KKR की टीम ने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

सूर्यकुमार यादव ने दिखाया बल्ले से कमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन टीम को बेहतर शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें 6 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। वहीं इसके बाद इशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच में एक छोटी साझेदारी देखने को मिली।

लेकिन टीम के स्कोर में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिल रही थी। लेकिन सूर्यकुमार यादव के मैदान पर आने के बाद उन्होंने एक छोर से टीम की पारी को ना सिर्फ संभाला बल्कि रनों की गति भी तेज करने का काम किया। जिसमें उन्हें तिलक वर्मा नाबाद 38 रन ने उनका भरपूर साथ दिया। सूर्यकुमार यादव ने जहां 52 रनों की अहम पारी खेली वहीं अंतिम ओवरों में कायरन पोलार्ड ने सिर्फ 5 गेंदों में 22 रनों की पारी खेल दी। जिससे मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 161 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही। KKR की तरफ से गेंदबाजी में कमिंस ने 2 जबकि चक्रवर्ती और उमेश ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

पैट कमिंस ने बल्ले से खोल दिया मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के धागे

पुणे की पिच पर 162 रनों के स्कोर का पीछा करना KKR की टीम के लिए आसान काम नहीं था। जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट 16 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में गंवा दिया जिसके बाद 35 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने 17 रनों की तेज पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को गति देने का काम किया।

वेंकटेश अय्यर जहां एक छोर से टीम की पारी को संभाले हुए थे, वहीं दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे, जिसमें 101 के स्कोर तक टीम ने 5 अहम विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद मैदान पर उतरे पैट कमिंस ने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को कुछ भी पता ही नहीं चल सका। कमिंस ने सिर्फ 15 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेलते हुए टीम को सिर्फ 16वें ओवर में जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी में टिमाल मिल्स और मुरुगन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए KKR की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp