पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से मात देते हुए इस सीजन में दर्ज की अपनी चौथी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से मात देते हुए इस सीजन में दर्ज की अपनी चौथी जीत

शिखर धवन ने इस मुकाबले में शानदार नाबाद 88 रनों की पारी खेली।

Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में खेला गया जिसमें पंजाब किंग्स की टीम ने मैच को 11 रनों से अपने नाम करते हुए इस सीजन में चौथी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में PBKS की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए जिसमें शिखर धवन ने नाबाद 88 रनों अहम पारी खेली थी।

शिखर धवन ने संभाला एक छोर और दूसरे से मिला राजपक्षा का साथ

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पंजाब किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन उतरे। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की जिसके बाद मयंक 18 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षा ने धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाने का काम किया।

भानुका ने इस मैच में 32 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली वहीं शिखर धवन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 59 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88 रनों की अहम पारी खेली, जिसके दम पर पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाने में कामायब हो सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट हासिल किए।

अंबाती रायडू को नहीं मिला साथ CSK को मिली करीबी हार

188 के स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 10 के स्कोर पर रोबिन उथप्पा के तौर पर गंवा दिया जो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचल सेंटनर भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने जिससे CSK के 30 के स्कोर पर 2 विकेट हो गए थे।

जबकि 40 के स्कोर पर टीम ने चौथा विकेट शिवम दुबे के रूप में गंवा दिया वह भी सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। यहां से अंबाती रायडू ने एक छोर से पारी को संभालते हुए तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। जिसमें उन्होंने 39 गेंदों में जरूर 78 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उस तरह का सहयोग नहीं मिलने की वजह से CSK की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए पंजाब किंग्स की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp