भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड के निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने इस मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका अदा की।

Ajaz Patel and Rachin Ravindra. (Photo Source: Disney+Hotstar)
Ajaz Patel and Rachin Ravindra. (Photo Source: Disney+Hotstar)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया जिसका परिणाम ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम को जहां जीत हासिल करने के लिए 9 विकेट लेने थे, तो वहीं कीवी टीम को 280 रन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बनाने थे। लेकिन कीवी टीम ने 1 विकेट शेष रहते हुए इस मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका अदा की। जिसमें रचिन रवींद्र की पारी का सबसे अहम योगदान माना जा सकता है।

पहले सत्र में कीवी टीम ने नहीं गंवाया एक भी विकेट

5वें दिन की शुरुआत होने के साथ सभी फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय स्पिन गेंदबाज अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हो सकेंगे। लेकिन चौथे दिन के आखिर में उतरे नाइटवाचमैन विलियम सोमरविले ने टॉम लेथम के साथ मिलकर खेल के पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। जिसके बाद लंच के समय जब खेल को रोका गया उस समय तक कीवी टीम 79 के स्कोर तक पहुंच चुकी थी।

दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने झटके 3 विकेट

लंच के बाद जैसे ही दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हुई भारतीय टीम ने कीवी टीम का तुरंत ही दूसरा विकेट हासिल कर लिया। जिसमें विलियम सोमरविले को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाते हुए 36 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लेथम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया। लेकिन दूसरी पारी में लेथम का अर्धशतक पूरा होने के बाद उनको 52 के स्कोर पर अश्विन ने बोल्ड करते हुए भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाने का काम किया। वहीं चायकाल से ठीक पहले कीवी टीम को चौथा झटका रॉस टेलर के रूप में लगा जो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

आखिरी सत्र में रचिन रवींद्र ने मैच ड्रॉ कराने में निभाई अहम भूमिका

दिन के आखिरी सत्र में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 6 विकेट हासिल करने थे। जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरते हुए 155 के स्कोर तक कीवी टीम के 9 विकेट हासिल कर लिए थे। लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने कीवी टीम की लाज इस मैच में बचाने में अहम भूमिका अदा की। जिस समय मैच को ड्रॉ पर खत्म किया गया तब रचिन रवींद्र ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए थे। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 4 जबकि रवि अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp