मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम पहुंची बेहद मजबूत स्थिति में तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया

रवींद्र जडेजा के बल्ले से 175 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।

Advertisement

Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)

भारत और श्रीलंका के बीच में मोहाली के मैदान पर खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन रॉकस्टार रवींद्र जडेजा के नाम कहा जा सकता है। जिसमें उन्होंने नाबाद 175 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। जिसके चलते भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाते हुए घोषित की। वहीं दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंकाई टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी।

Advertisement
Advertisement

पहले सत्र में जडेजा और अश्विन के बीच हुई अहम साझेदारी

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने काफी शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया। जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और जल्द ही दोनों के बीच में 7वें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी

भी पूरी होते हुए देखने को मिली। लंच के थोड़ा पहले जहां अश्विन 61 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए वहीं जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। पहले सत्र का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 462 रन था।

दूसरे सत्र में जडेजा ने खेली ताबड़तोड़ पारी

लंच के बाद खेल की शुरुआत होने के साथ रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन बनाते हुए अपने इरादों को पूरी तरह से जाहिर कर दिया था। जिसमें उन्होंने काफी तेजी के साथ अपने 150 रन भी इस पारी में पूरे किए। इस दौरान उन्हें मोहम्मद शमी का साथ मिला जिन्होंने भी 20 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। जिस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चायकाल से ठीक पहले भारतीय टीम की पहली पारी घोषित की रवींद्र जडेजा 228 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी में सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया और विश्वा फर्नांडो ने 2-2 विकेट हासिल किए।

श्रीलंका टीम ने गंवा दिए अपने 4 अहम विकेट

दिन के आखिरी सत्र में श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरु थिरिमाने ने पहले विकेट के लिए 48 रनो की साझेदारी की। जिसके बाद अश्विन ने श्रीलंकाई टीम को पहला झटका थिरिमाने के रूप में दिया जो 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद जडेजा ने करुणारत्ने को पवेलियन भेजते हुए 59 के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम को दूसरा झटका देने का काम किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले श्रीलंकाई टीम को 2 और झटके एंजेलो मैथ्यूज और धनंजया डि सिल्वा के रूप में लगा। जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका टीम 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी थी। वहीं अभी भी वह भारतीय टीम के स्कोर से 466 रन पीछे है।

यहां पर देखिए दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement