शिवम दुबे का बल्ले से कमाल तो महेश तीक्षणा ने गेंद से दिखाया जादू और चेन्नई सुपर किंग्स को मिली IPL 2022 सीजन की पहली जीत

शिवम दुबे ने 46 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisement

Robin Uthappa and Shivam Dube. (Photo Source: Twitter/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 22वां लीग मुकाबला गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें अभी तक इस सीजन में एक भी जीत हासिल नहीं करने वाली CSK की टीम को आखिरकार इस सीजन में 4 लगातार हार के बाद पहली जीत नसीब हुई जिसमें उन्होंने RCB को 23 रनों से मात दी। इस मुकाबले में CSK की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement

रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे का बल्ले से दिखा कमाल और CSK ने खड़ा किया विशाल स्कोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ और रोबिन उथप्पा टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें गायकवाड़ इस मैच में 17 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं थोड़ी देर बाद ही मोईन अली भी सिर्फ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर पहले स्कोर को गति देने का काम किया जिसमें दोनों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ प्रहार करना शुरू किया। जिससे CSK टीम के स्कोर में अचानक तेजी देखने को मिली, दोनों की बल्लेबाजी के दौरान RCB के गेंदबाज साफतौर पर बेबस नजर आए। जिसमें उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली वहीं शिवम दुबे अंत तक नाबाद रहते हुए 46 गेंदों में 95 रन बनाकर वापस लौटे। जिससे CSK की टीम ने इस मैच में 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर बना दिया।

महेश तीक्षणा की फिरकी ने दिखाया कमाल

217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं हुई जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में 14 के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद 20 के स्कोर पर टीम को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से अनुज रावत और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को आगे बढ़ान की कोशिश की लेकिन 42 के स्कोर पर पहले अनुज रावत और 50 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने से RCB की टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से पिछड़ गई थी।

हालांकि शहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने रन गति को तेज करने का काम किया लेकिन 110 के स्कोर पर RCB को 5वां झटका प्रभुदेसाई के रूप में लगा वहीं शहबाज अहमद भी 41 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद दिनेश कार्तिक के 14 गेंदों में 34 रनों की पारी ने जरूर RCB को एक बड़ी हार से बचाने का काम किया। CSK की तरफ से गेंदबाजी में स्पिनर महेश तीक्षणा ने अपने 4 ओवरों में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं कप्तान जडेजा के खाते में भी 3 विकेट आए।

यहां पर देखिए CSK की जीत पर फैंस ने किस तरह से सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया:

 

 

Advertisement