पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का किया सफाया तो ट्विटर पर फैंस हुए हर्षित

शादाब खान को तीसरे वनडे में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement

Pakistan with ODI Trophy (Image Source: PCB Twitter)

पाकिस्तान ने तीन मैचों की घेरलू वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को करारी मात देकर घरेलू सीरीज जीत ली है। 13 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 53 रनों से मात देकर 3-0 से घरेलू सीरीज अपने नाम कर ली।

Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने इस मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने दस ओवरों में केवल 48 रन देकर चार विकेट चटकाए, लेकिन यह घातक गेंदबाजी वेस्टइंडीज टीम के काम न आ सकी, क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (4/62) के आगे घुटने टेंक दिए और उन्हें इस वनडे सीरीज में बिना खाता खोले ही स्वदेश लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

चलिए मैच पर आते हैं, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे को रेतीले तूफान के चलते बीच में रोकना पड़ा था, जिसके बाद इस मैच को 48 ओवर का कर दिया गया। खैर, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इमाम-उल-हक (62) और शादाब खान (86) की बेहतरीन परियों के बदौलत 48 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 269 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 37.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई।

अकील हुसैन (37 गेंद में 60 रन) ने वेस्टंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में दो चौकें और छह छक्के लगाए, लेकिन उनकी यह तूफानी पारी वेस्टइंडीज के लिए काफी नहीं थी, क्योंकि उनकी आधी टीम मात्र 93 रनों पर ही पवेलिया लौट चुकी थी, और अंततः उन्हें यह मैच 53 रनों से गंवाना पड़ा।

शादाब खान (4/62) के अलावा, हसन अली और मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान के लिए दो-दो विकेट लिए। शादाब को इस मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया, जबकि इमाम-उल-हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।

आपको बता दें, सलामी बल्लेबाज इमाम ने घरेलू वनडे सीरीज में सर्वाधिक 199 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक सात विकेट लिए। वहीं अकील हुसैन ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक पांच विकेट लिए, जबकि शाई होप ने सर्वाधिक 152 रन बनाए।

यहां देखिए पाकिस्तान की वनडे सीरीज में जीत और शादाब खान के प्रदर्शन पर फैंस ने ट्विटर पर कैसे प्रतिक्रिया दी –

Advertisement