PSL 2022: मुल्तान सुल्तान का विजयी अभियान जारी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स को दी 6 रनों से करीबी मात तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया

शान मसूद ने इस मैच में 58 गेंदों में खेली 88 रनों की शानदार पारी।

Advertisement

Shan Masood. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के सीजन में लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। जिसमें इस सीजन का 7वां मैच गत विजेता मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में देखने को मिला। जहां मुल्तान की टीम ने अपनी विजयी अभियान को जारी रखते हुए इस मैच को 6 रनों से अपने नाम किया और सीजन में लगातार तीसरी जीत भी दर्ज की। इस जीत में मुल्तान सुल्तान की तरफ से बल्लेबाजी में जहां शान मसूद ने अहम भूमिका अदा की वहीं गेंदबाजी में डेविड विली का कमाल देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement

शान मसूद की एकतरफा पारी ने पहुंचाया मुल्तान को लड़ने लायक स्कोर तक

क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मुल्तान सुल्तान की टीम को पहला झटका 12 के स्कोर पर कप्तान सरफराज अहमद के रूप में लगा जो शून्य के निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद मैदान पर उतरे शोएब मकसूद ने शान का बखूबी साथ देते हुए स्कोर को 50 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा। लेकिन शोएब भी 23 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

लेकिन एक छोर पर टिके शान मसूद ने लगातार स्कोर को आगे बढ़ाने का काम जारी रखते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। जिसके चलते मुल्तान सुल्तान की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाने में सफल रही। शान मसूद के बल्ले से 58 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। वहीं टिम डेविड ने भी अंत के ओवरों में 16 गेंदों में नाबाद 28 रनों की पारी खेली थी। क्वेटा की तरफ से इस मैच में मोहम्मद हसनैन ने 2 विकेट हासिल किए।

खुशदिल शाह और डेविड विली के आगे ढेर हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज

कराची के नेशनल स्टेडियम में अभी तक लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान काम दिखा है। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि क्वेटा के बल्लेबाज इस लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लेंगे। लेकिन मुल्तान सुल्तान के गेंदबाज एक अलग इरादे के साथ मैदान में उतरे थे, जिसमें उन्होंने क्वेटा की टीम को पहला झटका जहां 14 के स्कोर पर विल स्मीड के रूप में दिया वहीं 29 के स्कोर पर उन्होंने अहसान अली को भी पवेलियन भेजने का काम किया।

यहां से बेन ड्यूकेट ने कप्तान सरफराज के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम करते हुए स्कोर को 97 रनों तक पहुंचा दिया। लेकिन एकबार इस साझेदारी के टूटने के साथ क्वेटा की टीम के विकेट लगातार अंतराल में गिरते हुए देखने को मिले और टीम 19.5 ओवरों में 168 रन बनाकर सिमट गई। जिससे उसे इस मैच में 6 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान सुल्तान के लिए इस मैच में खुशदिल शाह, डेविड विली और इमरान ताहिर ने 3-3 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए मुल्तान सुल्तान की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement