VHT 2022: शेल्डन जैकसन का नाबाद शतक महाराष्ट्र पर पड़ा भारी, पांच विकेट से मात देकर ट्रॉफी की अपने नाम

शेल्डन जैकसन ने 136 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 133 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

Advertisement

Saurashtra (Pic Source-Twitter)

आज यानी 2 दिसंबर को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से मात देकर यह कप अपने नाम किया। बता दें, यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के इस सत्र की यह महाराष्ट्र की पहली हार है।

Advertisement
Advertisement

फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम ने महाराष्ट्र के ऊपर पहली गेंद से ही दबाव बनाए रखा। महाराष्ट्र ने काफी धीमी शुरुआत की लेकिन उसके बावजूद कप्तान ऋतुराज गायकवाड के शतक की बदौलत उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 248 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड ने 131 गेंदों में सात चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा नौशाद शेख ने 23 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए। अजीम काज़ी ने भी 37 रन का योगदान दिया।

सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने शानदार हैट्रिक ली। उन्होंने कुल अपने 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट झटके। कप्तान जयदेव उनादकट ने 10 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। प्रेरक मांकड़ और पार्थ भूट ने भी 1-1 विकेट झटका।

शेल्डन जैकसन का शतक महाराष्ट्र पर पड़ा भारी

249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 67 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। शेल्डन जैकसन ने 136 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 133 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने महाराष्ट्र की टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। चिराग जानी ने 30* रन का अहम योगदान दिया।

महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी और विक्की ओस्तवाल ने 2-2 विकेट झटके। सत्यजीत बचाव ने 1 विकेट अपने नाम किया। सौराष्ट्र ने इस लक्ष्य को 46.3 ओवर में 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। तमाम लोगों ने उनके इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। इस पूरे टूर्नामेंट में सौराष्ट्र में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और फाइनल में भी ऐसा ही देखने को मिला।

Advertisement