ट्विटर रिएक्शन: हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने दी इंग्लैंड को मात

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की महिला टीम ने बनाए थे 142 रन।

Advertisement

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur (Photo Source: Getty)

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के एक शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत ने तीन मैचों की सीरीज में पहली जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 1-1 से बराबर की। डर्बी के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा था। इस मैच में भी खिलाड़ियों ने शानदार ढंग से परिस्थितियों का उपयोग किया। मंधाना की नाबाद 53 गेंदों में 79* रनों की बदौलत भारत इस मैच को जीतने में कामयाब रहा।

Advertisement
Advertisement

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पावरप्ले में कमान संभाली और नई गेंद से कहर बरपाया। इस मैच में शुरुआत से ही टीम इंडिया का दबदबा रहा। दोनों ने पहले तीन ओवरों में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज डैनी वायट और सोफिया डंकली को आउट किया और इसके बाद एलिस कैप्सी भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गई।

केवल तीन ओवरों के भीतर, इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ब्रायोनी स्मिथ और कप्तान एमी जोन्स ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उसमें वो अधिक कामयाब न हो सके। स्नेह राणा ने इस साझेदारी का अंत किया। स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर ने स्मिथ और जोन्स दोनों को आउट किया, लेकिन स्मिथ को आउट करने के लिए राधा यादव ने शानदार कैच पकड़ा। पहले 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम 5 विकेट गंवा चुकी थी।

लेकिन फ्रेया कैंप और मैया बाउचियर के बीच छठे विकेट के लिए हुई 65 रनों की साझेदारी से टीम को काफी फायदा हुआ। इस बीच केम्प ने 37 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 142 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य को

जवाब में भारतीय महिला टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। शैफाली वर्मा और मंधाना ने अच्छी गति से रन बनाए। उन्होंने पावरप्ले के अंदर अपना विकेट गंवाने से पहले 55 रनों की शानदार साझेदारी की। वर्मा के आउट होने के बाद दयालन हेमलता ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फ्रेया डेविस ने उन्हें जल्द ही पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज दो विकेट हासिल करके मैच में वापसी करते हुए दिखे। लेकिन उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट लेने का एक भी मौका नहीं दिया। स्मृति मंधाना अंत तक बल्लेबाजी करती रही और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटी। भारत ने इस मैच को 20 गेंद रहते अपने नाम किया।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement