लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी पकड़ को किया मजबूत पहली पारी की बढ़त 100 के पार

साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी के आधार पर 124 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisement

England vs South Africa first Test. (Photo Source: Twitter/England Cricket)

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इस समय ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जिसके दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी के आधार पर अपनी बढ़त को 124 रनों तक पहुंचाने के साथ मैच में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। जिसके बाद अब इस टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड टीम को वापसी करने के लिए फिर से काफी शानदार खेल दिखाना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement

दूसरे दिन के खेल में जहां इंग्लैंड टीम की पहली पारी 165 के स्कोर पर सिमट गई। वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने दिन का अंत होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए थे। टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज सारेल इर्वी ने जहां 73 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान एल्गर ने 47 जबकि केशव महाराज के बल्ले से भी 41 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा मार्को यान्सिन 41 रन बनाकर अभी भी नाबाद खेल रहे हैं।

इंग्लिश टीम की तरफ से पहली पारी में सिर्फ ओली पोप के बल्ले से 73 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। इसके अलावा टीम की तरफ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर कप्तान बेन स्टोक्स का रहा जिन्होंने 20 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 जबकि एनरिक नॉर्खिया ने 3 और मार्को यान्सिन ने 2 विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से दूसरे दिन के खेल में किया निराश

सभी को उम्मीद थी कि जिस तरह से साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया वैसा ही कुछ इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से भी देखने को मिलेगा। लेकिन वह साउथ अफ्रीकी टीम का पहला विकेट हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। जिसमें एल्गर और इर्वी के बीच में पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने मैच में वापसी करते हुए 192 के स्कोर तक आधी अफ्रीकी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी थी।

लेकिन यहां से फिर साउथ अफ्रीकी टीम की वापसी देखने को मिली और केशव महाराज ने मार्को यान्सिन के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी करने के साथ टीम की बढ़त को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अभी तक इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए हैं।

यहां पर देखिए दूसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement