एक बार फिर चोकर्स साबित हुई दक्षिण अफ्रीकी टीम, नीदरलैंड्स से हारकर टी-20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 158 रन।

Advertisement

Netherlands Team (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के दिन का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में एक और बड़ा उलटफेर किया है। इस मैच के हारने के साथ ही अब दक्षिण अफ्रीका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

Advertisement
Advertisement

नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन

बात करें इस मुकाबले की तो अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड को सलामी बल्लेबाज स्टीफन मेयबर्ग ने शानदार शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना विकेट खोए 48 रन बना लिए थे। नीदरलैंड्स की शुरुआत को देखकर ऐसा लगा कि टीम इस मैच में बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएगी।

लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद नीदरलैंड्स की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। नीदरलैंड्स के बल्लेबाज मैक्स ओ’डॉड और टॉम कूपर को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसे वो बड़ी स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। अंत में कॉलिन एकरमैन की 26 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी के बदौलत नीदरलैंड्स 20 ओवर में 158 रन बनाने में कामयाब रहा।

नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के सामने फ्लॉप रहे अफ़्रीकी बल्लेबाज

जब बारी आई लक्ष्य का पीछा करने की तो दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज पहले विकेट के लिए सिर्फ 21 रन ही जोड़ सके। क्विंटन डी कॉक (13) कप्तान बवुमा (20) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद रिले रूसो, एडिन मार्करम, डेविड मिलर सभी को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत नहीं दिला सका।

अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक रन रिले रूसो ने बनाए। उन्होंने 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। पूरी अफ़्रीकी टीम 20 ओवर खेलने के बाद 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से मुकाबला हार गई। गेंदबाजी में नीदरलैंड्स की ओर से फ्रेड क्लासेन और बास डी लीड ने 2-2 विकेट लिए, जबकि ब्रेंडन गोलवर ने तीन विकेट अपने नाम किए।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement