श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन दिखाया शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन

दिनेश चांदीमल के बल्ले से 80 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।

Advertisement

Dinesh Chandimal. (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आगाज 24 जुलाई से गॉल के मैदान पर देखने को मिला। जिसमें पहले दिन का खेल पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम कहा जा सकता है, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए थे। श्रीलंका की तरफ से एक बार फिर दिनेश चांदीमल के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 80 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज अब तक 2 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

भोजनकाल से ठीक पहले गंवा दिए 2 अहम विकेट

श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। जिसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे ओसेदा फर्नांडो और कप्तान करुणारत्ने ने शुरु में संभलकर खेला। लेकिन इसके बाद दोनों के ही बल्ले से काफी तेज के साथ रनों का प्रवाह देखने को मिला। जिससे एक समय पहले सत्र का खेल पूरी तरह से मेजबान टीम के पक्ष में जाते हुए दिख रहा था।

लेकिन ओसेदा फर्नांडो ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया उसके बाद वह मोहम्मद नवाज का शिकार बन गए। इसके बाद लंच से ठीक पहले कुसल मेंडिस 3 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिससे पहले सत्र का खेल खत्म होने पर श्रीलंकाई टीम 96 के स्कोर तक अपने 2 विकेट को गंवा चुकी थी।

दूसरे सत्र में मैथ्यूज और चांदीमल ने पारी को संभाला

दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू होने के साथ कप्तान करुणारत्ने ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया। लेकिन 120 के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम को तीसरा झटका करुणारत्ने के रूप में लगा जो 40 रनों निजी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। लेकिन यहां से मैथ्यूज और चांदीमल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दूसरे सत्र के खेल में कोई और विकेट हासिल करने का मौका नहीं दिया जिससे श्रीलंका की टीम इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिखने लगी। दूसरे सत्र का खेल समाप्त होने के साथ श्रीलंकाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन था।

आखिरी सत्र में गंवा दिए 3 अहम विकेट लेकिन स्कोर पहुंचा 300 पार

पहले दिन के आखिरी सत्र के खेल को लेकर बात की जाए तो यहां दोनों ही टीमों के लिए शानदार कहा जा सकता है। जिसमें पाकिस्तानी टीम को जहां 3 अहम विकेट हासिल हुए वहीं श्रीलंकाई टीम भी अपने स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में कामयाब रही। दिन के आखिरी सत्र में एंजेलो मैथ्यूज 42 रन बनाकर जहां पवेलियन लौट गए। वहीं दिनेश चांदीमल ने अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ 80 रनों की शानदार पारी खेली इसके अलावा धनंजया डी सिल्वा के बल्ले से भी 33 रनों की पारी देखने को मिली। दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंकाई टीम 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाने में कामयाब रही थी।

यहां पर देखिए पहले दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement