श्रीलंका ने एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान पर दर्ज की आसान जीत तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 10 विकेट से हराया है।

Advertisement

Sri Lanka vs Afghanistan, Only Test (Image Credit- Twitter X)

Sri Lanka vs Afghanistan, Only Test: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। तो वहीं इस दौरे में शामिल एकमात्र टेस्ट मैच आज 5 फरवरी को दोनों टीमों के बीच खत्म हुआ। बता दें कि कोलबों के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में मेजबान श्रीलंका ने अफगान टीम को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराया है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, श्रीलंका क्रिकेट टीम की अफगानिस्तान पर जीत के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट फैंस काफी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। मैच में प्रभात जयसूर्या को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पहली पारी में 62.4 ओवर में 198 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सिर्फ रहमत शाह ही 91 रनों की बड़ी पारी खेल पाए।

इसके बाद जब श्रीलंका बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने पहली पारी में 439 रन बनाए और अफगानिस्तान पर 241 रनों की मजबूत बढ़त बना ली। टीम के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 141 और दिनेश चंडीमल ने 107 रनों की बेहतरीन शतकीय पारियां खेली।

तो वहीं जब दूसरी पारी में अफगानिस्तान बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने 112.3 ओवर बाद 296 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 114 रनों की शानदार पारी खेली, और श्रीलंका को दूसरी पारी में जीत के लिए 56 रनों का आसान लक्ष्य मिला। इसके बाद श्रीलंका ने इस आसान टारगेट को 7.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया।

देखें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

Advertisement