NZ vs SL: दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज हुए टाएं-टाएं फुस्स, मंडराया हार का खतरा

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए।

Advertisement

New Zealand Cricket Team Dimuth Karunaratne (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 580 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की थी।

Advertisement
Advertisement

वहीं श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में कीवी गेंदबाजों के आगे 164 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को फॉलो-ऑन दिया। तीसरे दिन में अंत तक श्रीलंकाई टीम कुसल मेंडिस और दिमुथ करूणारत्ने के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 113 रनों पर पहुंची है।

कुसल मेंडिस और करूणारत्ने ने खेली अर्धशतकीय पारी

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने 89 रनों की शानदार पारी खेली, उनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। कीवी गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। फॉलो ऑन के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को दूसरी पारी में भी जल्दी झटका लगा। जब ओपनर ओशदा फर्नेंडो मात्र 5 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।

इसके बाद बाद कुसल मेंडिस और कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। दिमुथ करूणारत्ने ने दूसरी पारी में 83 गेंदो में 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर कीवी कप्तान टिम साउदी के हाथों आउट हो गए। कप्तान का विकेट गिरने के बाद भी कुसल मेंडिस ने दूसरे छोर से अपना शानदार खेल जारी रखा।

तीसरे दिन के अंत तक कुसल मेंडिस 100 गेंदो में 50 रन के साथ नाबाद है। वहीं एंजेलो मैथ्यूज 40 गेंद में 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। श्रीलंकाई टीम इस वक्त 303 रन से पीछे चल रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस मैच को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह के रिएक्शन दिए।

न्यूजीलैंड-श्रीलंका के तीसरे दिन के खेल के बाद फैंस के रिएक्शन-

 

Advertisement