एशिया कप 2022: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दी 2 विकेट से मात और सुपर-4 में पक्की की अपनी जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दी 2 विकेट से मात और सुपर-4 में पक्की की अपनी जगह

कुसल मेंडिस ने 60 जबकि दसुन शनाका ने 45 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)
Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

एशिया कप 2022 में ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में दुबई के मैदान पर खेला गया मुकाबला दोनों ही टीम के लिए करो या मरो की स्थिति वाला था। जिसमें श्रीलंंका की टीम ने आखिरी ओवर में 4 गेंद शेष रहते हुए मैच को 2 विकेट से अपने नाम करते हुए सुपर-4 में अपनी जगह को पक्का कर लिया। बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे, जिसमें अफीफ हुसैन ने शानदार 39 रनों की पारी खेली।

वहीं इसके बाद इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की पारी के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जिसके बाद टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन बनाने थे और उन्होंने 4 गेंद पहले ही मैच को अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 60 जबकि कप्तान दसुन शनाका ने 45 रनों की अहम पारी खेली।

मेहदी और अफीफ ने खेली अहम पारी और बांग्लादेश ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बांग्लादेश की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे मेहदी हसन मिराज और सब्बीर रहमान टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला विकेट 19 के स्कोर पर सब्बीर के रूप में गंवा दिया। हालांकि इसके बाद मेहदी हसन ने एक छोर से रन गति को बढ़ाने का काम किया जिसके चलते बांग्लादेश की टीम पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए 87 के स्कोर तक बांग्लादेश के 3 और विकेट अपने नाम कर लिए। यहां से अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह के बीच में अहम 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 183 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे मोस्देक हुसैन ने सिर्फ 9 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेल दी। श्रीलंका की तरफ से हसरंगा और करुणारत्ने ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

कुसल मेंडिस और दसुन शनाका ने खेली मैच विनिंग पारी और टीम को पहुंचाया सुपर-4 में

184 के स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था। जिसमें टीम को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद 48 के स्कोर तक टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। वहीं 77 के स्कोर तक श्रीलंकाई टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन कुसल मेंडिस लगातार एक छोर से रन गति को बरकरार रखने का काम कर रहे थे।

वहीं मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने पारी को संभालते हुए 33 गेंदों मे 45 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन वह भी काफी अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठे। अंत में असिता फर्नांडो ने सिर्फ 3 गेंदों में 10 रन बनाते हुए टीम को 4 गेंद पर पहले इस मुकाबले में जीत दिलाने का काम किया। वहीं बांग्लादेश की तरफ से मैच में इबादत हुसैन ने 3 जबकि तस्कीन अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए।

यहां पर देखिए श्रीलंका की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp