दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ पहले ही मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने खेली 82 रनों की शानदार पारी।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2022 9:41 पूर्वाह्न

गत विजेता इंडिया लीजेंड्स ने इस साल की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। स्टुअर्ट बिन्नी ने इस मैच में शानदार पारी खेली जबकि युसूफ पठान और राहुल शर्मा ने जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ।
मुकाबले की बात करें तो इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना और सलामी बल्लेबाज नमन ओझा और सचिन तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत की। ओझा ने 21 रन की अपनी पारी में चार चौके लगाए जबकि तेंदुलकर 16 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी (82) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। रैना ने 22 गेंदों में 33 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था जबकि युवराज सिंह इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 217 रन बनाए।
दक्षिण अफ़्रीकी लीजेंड्स नहीं कर पाए अच्छी बल्लेबाजी
जवाब में, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने भी अच्छी शुरुआत की। मोर्ने वान विक (26) और एंड्रयू पुटिक (23) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जरूर जोड़े लेकिन इस दौरान वो बड़ी हिट नहीं लगा सके। इसके बाद कप्तान जॉन्टी रोड्स के अलावा प्रोटियाज का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। रोड्स 27 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस तरह उनकी टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। भारत की ओर से राहुल शर्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इरफान पठान और युवराज सिंह ने भी एक-एक विकेट मिला।
मैच को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रिएक्शन दिए
First fifty of Road Safety World Series 2022: Stuart Binny.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2022
Brilliant partnership comes to an end as local hero Suresh Raina departs for 33(22)! India Legends in a strong position at 116-3! #YehJunghaiLegendary #RoadSafetyWorldSeries #RSWS #INDLvSAL pic.twitter.com/3csxKcYiWe
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 10, 2022
Well played, Yusuf Pathan. He smashed 35* runs from 15 balls including 4 Sixes and 1 four against South Africa legends in Road Safety World series. pic.twitter.com/ky8Duf9Yu3
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 10, 2022
CHAK DE PHATTE! The prince gets his first wicket of the season as he bowls Henry Davids for 6! @SAfrica_legends are 90-4 in 12 overs with 128 to win in the final 8 overs!#YehJungHaiLegendary #RoadSafetyWorldSeries #RSWS #INDLvsSAL pic.twitter.com/BIdXomefpb
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 10, 2022
Road safety World series 2022 😍✌️@RSWorldSeries @sachin_rt @YUVSTRONG12 @ImRaina @IrfanPathan @iamyusufpathan #Cricket #CricketTwitter #SachinTendulkar #Roadsafety #series pic.twitter.com/HpKfZy9y7i
— insta.amazing.bishnoi (@instaamazing29) September 10, 2022
Stuart Binny scored first fifty in this Road Safety World series season 2. He scored brilliant 50* runs from 31 balls including 5 Fours and 2 sixes against South Africa Legends. Well played, Binny. pic.twitter.com/5AzpBZocHY
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 10, 2022
Road safety World series 2022
"GOD Of Cricket" @sachin_rt 💙 Is Back 🔥💙
Happiness ❤😍
@RSWorldSeries @sachin_rt #Roadsafety #Cricket #SachinTendulkar pic.twitter.com/VU8sTX9PWI— insta.amazing.bishnoi (@instaamazing29) September 10, 2022
India Legends won by 61 runs in the opening match of Road Safety World Series Season 2.#BetHive #SachinTendulkar #INDLvsSAL #RSWS2022 #IndiaLegends #SouthAfricaLegends #RahulSharma #PragyanOjha pic.twitter.com/1AJvbha9Wa
— BetHive (@The_BetHive) September 10, 2022