तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने दिलाई एशिया लॉयंस को वर्ल्ड जायंट्स पर शानदार जीत, देखिये किस तरह फैंस ने दी प्रतिक्रिया

एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को हराकर लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC 2022) में अपनी पहली जीत दर्ज की।

Advertisement

Upul Tharanga. (Photo Source: Twitter)

लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC ) 2022 के उद्घाटन संस्करण के दूसरे मुकाबले में एशिया लॉयंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से मात दी। यह मुकाबला ओमान के अल अमेरत क्रिकेट मैदान में खेला गया।

Advertisement
Advertisement

ऐसा लग रहा था जैसे यह मुकाबला सिर्फ बल्लेबाजों के लिए ही है, क्योंकि इस टी-20 गेम में एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स टीमों ने मिलकर 400 से अधिक रन बनाए। इस मुकाबले में एशिया लॉयंस के लिए श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं और अपनी टीम को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए। आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लॉयंस के लिए मोहम्मद हफीज और नुवान कुलासेकरा ने 2-2 विकेट चटकाए।

तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने दिलाई जीत

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया लॉयंस को कामरान अकमल (14) और तिलकरत्ने दिलशान (52) से अच्छी शुरुआत मिली। अकमल के आउट होने के बाद थरंगा ने टीम की कमान संभाली और उन्होंने अपने हमवतन दिलशान का बखूबी साथ निभाते हुए दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। इसके बाद थरंगा (63) और हफीज (13 गेंद 27 रन) ने एशिया लॉयंस को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

अंत में एशिया लॉयंस के कप्तान मिस्बाह उल हक ने 11 गेंदों पर 19 रन जोड़े तो वहीं असगर अफगान ने 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर टीम को 6 विकेट की जीत दिलाई। वर्ल्ड जायंट्स के लिए मोर्ने मोर्केल ने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट झटके। मोंटी पनेसर को भी एक सफलता मिली।

इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत में बेहतर टीम को विजय प्राप्त हुई इस एशिया लॉयंस की जीत से प्रशंसक बेहद खुस हुए उन्होंने ट्विटर पर टीम की जीत सराहना भी की। यहां देखें कि प्रशंसकों ने कैसे प्रतिक्रिया दी-

बता दें, 22 जनवरी को इंडिया महाराजा का सामना वर्ल्ड जायंट्स से होगा। इस लीजेंड्स क्रिकेट लीग में तीनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी।

इंडिया महाराजा का 24 जनवरी को एशिया लॉयंस और 26 जनवरी को वर्ल्ड जायंट्स के साथ मुकाबला होगा। इस लीग का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।

Advertisement