वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

आंद्रे रसेल ने मैच में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

West Indies Cricket Team (Photo Source: Twitter)
West Indies Cricket Team (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच कैरेबियन टीम ने 16 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस सीरीज में हार का सबसे बड़ा कारण अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में ना होना था।

एविन लुईस ने खेली शानदार पारी

5वें टी-20 मैच में वेस्टइंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस ने 34 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेल दी। लुईस ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में ही पूरा कर लिया था। वहीं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल मैच में 7 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।

लुईस के अलावा लिंडल सिमंस ने 21 और निकोलस पूरन ने 31 रनों की पारी खेली जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एंड्रयू टाइ ने 3 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार गंवाती गई विकेट

200 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग बल्लेबाज जोश फिलिप बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद कप्तान फिंच और मिचल मार्श के बीच जरूर एक साझेदारी बनी लेकिन वह भी जल्द ही टूट गई। फिंच मैच में 34 और मार्श 30 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए।

मैथ्यू वेड ने 18 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत तक लेकर जाने में कामयाब नहीं हो सके। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसले ने करियर की सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए वहीं शेल्डन कोट्रेल ने भी अपने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विंडीज टीम के गेंदबाज हेडन वाल्श को प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब दिया गया वहीं अब  दोनों ही टीमों के बीच 20 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

यहां पर देखिए वेस्टइंडीज की सीरीज जीत पर किस तरह ट्विटर पर आई प्रतिक्रिया

close whatsapp