देखिए कैसे एलएलसी 2022 के स्पेशल मैच में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ इंडिया महाराजा की जीत पर फैंस हुए प्रफुल्लित

तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक लगाए।

Advertisement

India Maharajas (Image Source: LLC)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (एलएलसी 2022) का शुभारंभ 16 सितंबर को कोलकाता के  ईडन गार्डन में इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स चैरिटी मैच के साथ हो गया है। इस एलएलसी स्पेशल मैच में इंडिया महाराजा ने तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान के र्धशतकों और पंकज सिंह के पांच विकेट हॉल के बदौलत वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

अगर इस चैरिटी मैच की बात करे, तो वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंडिया महाराजा के खिलाफ दमदार शुरुआत की। केविन ओ’ब्रायन ने ओपनिंग करते हुए 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, वहीं हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 18 रनों का योगदान दिया।

इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को छह विकेट से हराया

हालांकि, वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान जैक्स कैलिस केवल 12 रन बनाकर हरभजन सिंह को अपना विकेट थमा बैठे, जिसके बाद दिनेश रामदीन (42*) और थिसारा परेरा (23) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की।

इंडिया महाराजा के लिए सर्वाधिक पांच विकेट पंकज सिंह ने लिए, जबकि जोगिंदर शर्मा, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ को एक-एक सफलता मिली। जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा को पहला झटका वीरेंद्र सहवाग के रूप में लगा, जिन्हे फिदेल एडवर्ड्स ने पहले ही ओवर में मात्र चार रनों पर चलता किया, जिसके बाद टिम ब्रेसनैन ने  पांचवे ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल को 18 रनों पर आउट कर दिया।

टिम ब्रेसनैन ने सातवें ओवर में एक बार फिर मोहम्मद कैफ (11) के रूप में वर्ल्ड जायंट्स को तीसरी सफलता दिलाई। लेकिन फिर दर्शकों को तन्मय श्रीवास्तव और युसूफ पठान की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली, उन्होंने चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी करते हुए इंडिया महाराजा के स्कोर को 153 तक पहुंचाया।

हालांकि, तन्मय श्रीवास्तव आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 39 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलने के बाद टिम ब्रेसनैन को 18वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके बाद इरफान पठान ने 9 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली और अंत में युसूफ पठान (50*) ने छक्के के साथ मैच का समापन किया। टिम ब्रेसनैन ने वर्ल्ड जायंट्स के लिए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाएं, जबकि फिदेल एडवर्ड्स के खाते में एक सफलता आई।

वर्ल्ड जायंट्स पर इंडिया महाराजा की विशाल जीत पर इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

Advertisement