युवराज सिंह से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भारत की World Cup 2011 की जीत पर दिए रिएक्शन

भारत ने 28 साल बाद 2 अप्रैल 2011 को दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था। 

Advertisement

ICC Cricket World Cup 2011 (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज के दिन (2 अप्रैल) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 को अपने नाम किया था। बता दें कि टीम इंडिया ने करीब 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कुल दूसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं भारत की इस ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए पूर्व क्रिकेटरों समेत क्रिकेट जगत भारत की जीत पर, जमकर रिएक्शन देता हुआ नजर आ रहा है। धोनी के अलावा इस टीम में सचिन तेंदुलकर, सुरैश रैना, यूसुफ पठान जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल थे।

साथ ही भारत की इस ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा- 13 साल पहले, मेरे बचपन का सपना सच्चाई में बदला था। यादों, टीम और 100 करोड़ से ज़्यादा लोगों के सपोर्ट का हमेशा आभारी।”

इसके अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भारत की जीत पर को लेकर कहा- इस एहसास को दोबारा महसूस कर रहा हूं।

देखें भारत की वर्ल्ड कप 2011 की जीत पर क्रिकेट जगत ने किस तरह दी प्रतिक्रिया

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम इंडिया:

एमएस धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत।

Advertisement