मोईन अली की मैच विनिंग पारी बर्मिंघम फोनिक्स ने लंदन स्प्रिट को दी 3 विकेट से मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोईन अली की मैच विनिंग पारी बर्मिंघम फोनिक्स ने लंदन स्प्रिट को दी 3 विकेट से मात

लंदन स्प्रिट के जैक क्राउली ने खेली थी 64 रनों की शानदार पारी लेकिन टीम को मिली हार।

Moeen Ali of Birmingham Phoenix. (Photo by Christopher Lee – ECB/ECB via Getty Images)
Moeen Ali of Birmingham Phoenix. (Photo by Christopher Lee – ECB/ECB via Getty Images)

द हंड्रेंड 2021 का सीजन शुरू होने के बाद फैंस के बीच क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट को लेकर लगातार उत्साह बढ़ता देखा जा सकता है। पुरुष प्रतियोगिता में दूसरा मैच बर्मिंघम फोनिक्स और लंदन स्प्रिट की टीमों के बीच खेला गया था। इस मैच में बर्मिंघम फोनिक्स के कप्तान मोईन अली ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

जैक क्राउली की पारी गई बेकार

बर्मिंघम फोनिक्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया किया जिसके बाद लंदन स्प्रिट की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली ने 40 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया था। लेकिन क्राउली को दूसरे छोर से उस तरह का सहयोग नहीं मिलने के कारण लंदन स्प्रिट की टीम 100 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। वहीं बर्मिंघम के लिए इस मैच में मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 गेंदों में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।

मोईन अली और क्रिस बेंजामिन का दिखा जादू

बर्मिंघम फोनिक्स की टीम जब 148 के स्कोर का पीछा करने उतरी तो उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज 33 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। यहां से कप्तान मोईन अली ने एक छोर को संभालते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया और 30 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस बेंजामिन ने 15 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

लंदन स्प्रिट की तरफ से इस मैच में मोहम्मद आमिर और ब्लैक कुलेन ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं क्राउली को जैक क्राउली को प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया।

यहां पर देखिए बर्मिंघम फोनिक्स की जीत पर ट्विटर पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp