जसप्रीत बुमराह ने नेट्स पर पैड पहनकर की गेंदबाजी तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 20 टेस्ट मैचों में 83 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisement

Jasprit Bumrah. (Photo Source: BCCI/Twitter)

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और अब इसके शुरू होने में 48 घंटों से भी कम का समय बचा है। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस टेस्ट सीरीज में पूरी तैयारी के साथ उतरने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह लगातार नेट्स पर पसीना बहाते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नेट्स पर काफी मेहनत करते हुए नजर आए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान मैच विनर के तौप पर बनाने वाले बुमराह के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। जिसके बाद अब सभी की नजरें टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।

बुमराह टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए एक अलग तरह से नेट्स पर अभ्यास करते हुए दिखाई जिसमें वह पैड्स पहनकर गेंदबाजी कर रहे थे। बीसीसीआई ने बुमराह की गेंदबाजी करते बुए इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नेट्स पर उनका काफी व्यस्त सत्र रहा है।

यहां पर देखिए बीसीसीआई के उस ट्वीट को:

जसप्रीत बुमराह टीम के अहम सदस्य

साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले जसप्रीत बुमराह ने काफी कम समय में खुद को टीम के प्रमुख गेंदबाज के तौर पर स्थापित कर लिया है। भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में मिली टेस्ट जीत में बुमराह ने काफी अहम रोल अदा किया था।

अभी तक बुमराह ने 20 टेस्ट मैच खेलने के बाद 83 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इंग्लैंड में बुमराह को दूसरी बाद टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिल रहा है और उन्हें अपने पिछले अनुभव का लाभ इस सीरीज में जरूर मिलेगा। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के टीम में होने के बावजूद बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

यहां पर देखिए ट्विटर पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement