WTC 2023 Final: मोहम्मद सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता, उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही हुए आउट

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement

Mohammed Siraj (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में शुरू हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने काफी अच्छा टॉस जीता।

Advertisement
Advertisement

भारत ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेजा। उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किया। द ओवल की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय टीम ने चार तेज गेंदबाजों को इस फाइनल में खिलाया।

मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के गेंदबाजी लेने के फैसले को गलत साबित नहीं किया और उस्मान ख्वाजा को केएस भरत के हाथों कैच करवाया। यह सब देखने को मिला मुकाबले के चौथे ओवर में। सिराज ने काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको उस्मान ख्वाजा समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर केएस भरत के हाथों में गई। जैसे ही सिराज ने यह विकेट अपने नाम किया विराट कोहली खुशी से झूम उठे और भारतीय तेज गेंदबाज के गले लगे।

मोहम्मद सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता

मोहम्मद सिराज ने अभी तक उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर को भी काफी परेशान किया है। मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी काफी अच्छा रहा था। उन्होंने इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 14 मुकाबलों में 19 विकेट अपने नाम किए।

भारत इस फाइनल को अपने नाम जरूर करना चाहेगा। टीम के खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। मोहम्मद सिराज को यहां से लगातार अच्छी गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है अगर भारत को यह मैच जीतना है तो। मोहम्मद शमी ने भी मोहम्मद सिराज का अभी तक काफी अच्छा साथ निभाया है। भारत जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करने की कोशिश करेगा।

 

Advertisement