क्रुणाल पांड्या को नहीं मिली टीम में जगह तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ इस तरह किया उन्हें ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रुणाल पांड्या को नहीं मिली टीम में जगह तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ इस तरह किया उन्हें ट्रोल

क्रुणाल पांड्या इस सीजन में 11 पारियों में बल्ले से सिर्फ 134 रन ही बना सके थे।

Krunal Pandya. (Photo Source: IPL/BCCI)
Krunal Pandya. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जिसमें गतविजेता मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। इसी दौरान टीम का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है और इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम को सिर्फ 90 रनों पर रोक दिया।

हालांकि मुंबई इंडियंस का आईपीएल के इस सीजन में अभी तक उस तरह का फॉर्म देखने को नहीं मिला है, जिसके लिए वह पहचानी जाती थी। इसी कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टीम में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले इसमें क्विंटन डी कॉक और क्रुणाल पांड्या की जगह पर इशान किशन और जिम्मी नीशम को टीम में शामिल किए जाने का फैसला लिया गया।

जहां कई फैंस को डी कॉक केे बाहर होने पर हैरानी हुई तो क्रुणाल पांड्या के टीम से बाहर होने पर अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली। दरअसल साल 2017 आईपीएल सीजन के बाद पहली बार क्रुणाल पांड्या को किसी मैच में टीम ने बाहर रखने का फैसला किया है। इस सीजन क्रुणाल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला जिसमें वह 11 पारियों में 134 रन ही बना सके वहीं गेंद से सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर सके।

मुंबई के लिए नहीं रहा अच्छा सीजन

5 बार आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस जिन्होंने साल 2019 और 2020 में लगातार ट्रॉफी को अपने नाम पर किया, लेकिन इस सीजन टीम की तरफ से उस तरह का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। भारत में खेले गए इस सीजन के पहले हाफ में भी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन बाद में टीम पटरी पर लौटते हुई दिखी।

जिसके बाद यूएई में शुरू हुए दूसरे फेज में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते अब यह बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

यहां पर देखिए क्रुणाल पांड्या के टीम से बाहर रहने पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp