दूसरे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन हुए बिना खाता खोले आउट तो सोशल मीडिया पर फैंस ने किया उन्हें ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन हुए बिना खाता खोले आउट तो सोशल मीडिया पर फैंस ने किया उन्हें ट्रोल

दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

Marnus Labuschagne Run Out (Photo Source: Twitter)
Marnus Labuschagne Run Out (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और नौ गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनका जल्दी जाना घरेलू टीम के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं था। विशेष रूप से, लाबुशेन वर्तमान में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं और उन्होंने रावलपिंडी में पिछले मैच में 90 रन की पारी खेली थी।

जैसा कि पहले दिन का पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल लग रहा था, 27 वर्षीय खिलाड़ी इस मैच में भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद से क्रीज पर आए थे। लेकिन बिना खाता खोले ही उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश की। इसी दौरान साजिद खान ने तेजी से गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइक की तरफ डायरेक्ट थ्रो किया और लाबुशेन को पवेलियन लौटना पड़ा।

मैच में ऑस्ट्रेलिया  जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

इससे पहले मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और कप्तान पैट कमिंस ने बिना किसी संकोच के बल्लेबाजी करना का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के रूप में टीम ने शानदार शुरुआत की, पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े, कंगारू टीम को सबसे बड़ा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा और वो 36 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि ख्वाजा का फॉर्म यहां भी जारी रहा और उन्होंने एक शानदार अर्धशतक जमाया।

बता दें कि चल रही तीन मैचों की सीरीज एक ऐतिहासिक सीरीज है। यह 1998 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर ऑस्ट्रेलिया का पहला असाइनमेंट है। रावलपिंडी में पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ क्योंकि पांच दिनों में केवल 14 विकेट गिरे। इस बीच फैंस यही उम्मीद  कर रहे होंगे की वो इस मैच का परिणाम किसी टीम के पक्ष में आए।

यहां देखिए लाबुशेन के आउट होने के बाद फैंस के रिएक्शन

close whatsapp