चेतेश्वर पुजारा के लॉर्ड्स टेस्ट में भी जल्दी आउट होने पर सोशल मीडिया पर आई यह प्रतिक्रिया

चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म इंग्लैंड में जारी दिख रहा है।

Advertisement

Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले काफी समय से नंबर 3 के स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल पुजारा ने साल 2019 में अपनी आखिरी शतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं दिखे हैं।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के दौरे पर सभी की नजरे चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन पर टिकी हुई थी, जिसमें ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की पहली पारी में वह नाकाम रहे जबकि दूसरी पारी में उन्हें बारिश के चलते अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जब ओपनिंग बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत देने के बाद मैदान में आए पुजारा से सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी।

वह 23 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाने के बाद जेम्स एंडरसन की ऑफ स्टंप के बाहर निकलती गेंद पर अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे जिसे स्लिप पर खड़े जॉनी बेयरस्टो ने आसानी से लपक लिया। इस मैच में पुजारा को लेकर कप्तान कोहली से भी सवाल पूछे गए थे, लेकिन उन्होंने इस पर बिल्कुल भी चिंता ना करने की बात कही थी।

जेम्स एंडरसन ने दिए भारतीय टीम को शुरुआत झटके

126 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद इंग्लैंड टीम के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम को मैच में पहला झटका रोहित शर्मा के तौर पर दिया उसके बाद उन्होंने पुजारा का विकेट भी झटकते हुए चायकाल से पहले टीम को मैच में वापस लेकर आने की कोशिश की।

इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें उन्होंने अंतिम एकादश में 3 बदलाव करते हुए हसीब हमीद, मोईन अली और मार्क वुड को टीम में शामिल किया था। वहीं भारतीय टीम में भी शार्दुल ठाकुर की जगह पर इशांत शर्मा की वापसी देखने को मिली।

यहां पर देखिए ट्विटर पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement