SAvsIND: अंपायर ने लंच के लिए क्या कहा.. ट्विटर पर मच गया बवाल !

Advertisement

India-lunch (Photo Source: Twitter)

सेंचुरियन वनडे में टीम इंडिया को जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला और उसने 19 ओवर में 117 रन बना लिए थे। इस दौरान मैदान में एक अजीब नजारा देखने को मिला। दरअसल, टीम इंडिया को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी लेकिन मैदानी अंपायर अलीम डार और एड्रियन होल्डस्टॉक ने लंच ब्रेक ऐलान कर दिया।
इससे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नाराज हो गये लेकिन उन्होंने तुरंत ही खुद को संभाल लिया। लेकिन दर्शकों और कमेंटेटर्स में इसको लेकर ख़ासी नाराजगी देखने का मिली और उन्होंने अंपायरों की इस हरकत को बेहूदा करार दिया।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा,’ क्या आप सीरियस हैं? भारत को मैच जीतने के लिए दो रन की जरूरत है और आपने लंच ब्रेक ले लिया. क्रिकेट खुद का दुश्मन है।

Advertisement
Advertisement

जबकि क्रिकइंफो ने लिखा,’ क्रिकेट! आप हमसे मजाक कर रहे हैं। जीत के लिए दो रन की जरूरत और सेंचुरियन में लंच हो गय।.

इन दिग्गज क्रिकेट स्टार्स के साथ साथ फैंस द्वारा भी करह करह की प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

अंपायरों ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि मैच में लंच का समय हो गया है। ऐसे में खेल निर्धारित 40 मिनट के ब्रेक के बाद ही खेला जाएगा। कैप्टन कोहली (44*) और धवन (51*) अंपायर के इस फैसले से हैरान थे। कैप्टन कोहली ने अंपायरों से बात की कि अगर वे इस लंच को कुछ पलों के लिए और टाल दें, तो यह मैच खत्म खत्म कर देंगे।

Advertisement