ऋषि धवन का नहीं हुआ चयन, तो फैन्स ने BCCI को दी गालियां

सोशल मीडिया पर फैन्स ने BCCI के खिलाफ निकाला गुस्सा।

Advertisement

Rishi Dhawan. (Photo Source: Twitter)

कल सुबह से सोशल मीडिया में और खबरों में ऋषि धवन का नाम तेजी से ट्रेंड हो रहा था, दावा किया जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में चयन होगा। लेकिन जैसे ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देर रात टीम का ऐलान किया, उसमें ना तो टी-20 में और नहीं ही वनडे टीम में ऋषि धवन को जगह मिली। जिसके बाद से फैन्स का काफी निराश है और ऋषि धवन का चयन ना होने पर BCCI को खरी-खोटी सुना रहे हैं

Advertisement
Advertisement

फैन्स के मुताबिक ऋषि धवन के साथ हुई नाइंसाफी

घरेलू क्रिकेट में ऋषि धवन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जहां उनकी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की थी। साथ ही इस दौरान ऋषि ने अपने गेंद और बल्ले से कमाल किया था, उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाते हुए कुल 8 मैचों में 17 विकेट लिए थे और 458 रन बनाए थे। जिसके बाद उम्मीद थी कि वो एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पहले थे टीम इंडिया का हिस्सा

*टीम इंडिया के पहले खेल चुके हैं ऋषि धवन।
*साल 2016 में ऋषि ने किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू।
*3 वनडे और 1 टी-20 खेल चुका है ये खिलाड़ी टीम इंडिया से।

चयन ना होने से नाराज है फैन्स

*सोशल मीडिया पर फैन्स ने BCCI के खिलाफ निकाला गुस्सा।
*फैन्स बोले- घरेलू क्रिकेट का मूल्य गिर रहा है हर दिन।
*कुछ फैन्स ने पूछा-ऋषि धवन चयन के लिए और क्या करें अब?

ऋषि धवन को लेकर फैन्स के कुछ अलग-अलग ट्वीट

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है (बनाम वेस्टइंडीज)

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपर हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है (बनाम वेस्टइंडीज)

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।

Advertisement